जब कैटरीना के पेटिंग बनाने पर विद्या बालन ने Salman Khan से पूछा- डर्टी पिक्चर तो नहीं थी
सलमान खान के साथ विद्या बालन की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान बता रहे हैं कि उन्होंने कटरीना कैफ का एक चित्र बनाया था जो बिल्कुल विद्या बालन जैसा लग रहा था.
![जब कैटरीना के पेटिंग बनाने पर विद्या बालन ने Salman Khan से पूछा- डर्टी पिक्चर तो नहीं थी salman khan viral video vidya balan asked about katrina kaif portrait on instagram जब कैटरीना के पेटिंग बनाने पर विद्या बालन ने Salman Khan से पूछा- डर्टी पिक्चर तो नहीं थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/9851e7f37c69ed3e92135870e88a15ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक्टिंग के अलावा फैन फॉलोइंग के लिए भी जाने जाते हैं. अब उनके फैन्स एक पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान के साथ विद्या बालन नजर आ रही है. ये वीडियो बिग बॉस सीजन 10 का है इस दौरान विद्या बालन अपनी फिल्म कहानी 2 का प्रमोशन करने आई थीं, लेकिन दोनों की बात कटरीना कैफ तक पहुंच गई.
वायरल हो रही क्लिप में सलमान खान कह रहे हैं, 'मैं पेंटिंग करता हूं और एक दिन मैंने कटरीना का पोर्ट्रेट बनाया था. कटरीना उसे देखकर कहा ये कौन है? मैंने उसे बताया तुम. उसने कहा कि ये मैंने नहीं, ये तो विद्या बालन की तरह लग रही है.' इतने में विद्या बालन सलमान से पूछती हैं कि ये कब की बात है? सलमान और विद्या बालन हंसने लगते हैं. सलमान ने कहा कि ये कुछ समय पहले की बात है.
View this post on Instagram
विद्या बालन ने कहा, 'मेरा कुछ कहने का मन हो रहा लेकिन हिम्मत नहीं हो पा रही.' कुछ समय रुकने के बाद विद्या बालन कहती हैं कि ये कही डर्टी पिक्चर तो नहीं थी. उनका ये जोक फिल्म डर्टी पिक्चर पर था. इस फिल्म में विद्या बालन नजर आई थीं, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
सलमान खान ने बताया था कि ये पेंटिंग फोटोग्राफर जेपी सहगल की तस्वीर पर आधारित थी. विद्या कहती हैं, 'मैं आपके दिल में हूं आपने बताया नहीं. लेकिन समझ में नहीं आता.' विद्या बालन हंसते हुए कहती हैं, 'दिल में आता हूं समझ में नहीं.' विद्या बालन और सलमान खान ने निखिल आडवाणी की फिल्म सलाम-ए-इश्क में साथ काम किया था. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें-
इन भारतीयों को मिल चुका है Oscar अवॉर्ड, 1983 में सम्मान पाने वाली भानु अथैय्या थीं पहली महिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)