जूही चावला(Juhi Chawla) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आज भी उनकी खूबसूरती और स्माइल के चर्चे बॉलीवुड में होते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त इस स्माइल पर सलमान खान(Salman Khan) जैसा सुपरस्टार भी फिदा हो गया था. यहां तक कि वो तो जूही से शादी तक करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका. 


जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता को अपना जीवनसाथी चुना तो सलमान आज भी कुंवारे ही हैं. लेकिन दोनों के बीच ऐसा हुआ क्या कि चाहकर भी सलमान जूही को अपनी दुल्हनिया नहीं बना पाए.


इस वजह से नहीं हो सकी दोनों की शादी


सलमान खान को जूही चावला(Salman Khan and Juhi Chawla) पसंद थी इस बारे में खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था - 'जूही बहुत ही शानदार हैं. वह बहुत ही स्वीट हैं. मैंने तो उनके पापा से भी पूछा था कि क्या वह जूही की शादी मुझसे कराएंगे. उन्होंने मना कर दिया था.' यानि जूही के पिता की वजह से ही दोनों एक नहीं हो सके. 




1996 में जय मेहता से जूही चावला ने की थी शादी 


वहीं सलमान और जूही को एक नहीं हुए लेकिन जूही चावला ने 1996 में जय मेहता से शादी कर ली. हालांकि तब किसी को उनकी शादी के बारे में नहीं पता था. जूही ने बताया था 'हमारी पहली मुलाकात मेरे बॉलीवुड में आने से पहले हुई थी. हालांकि फिल्मों में आने के बाद मेरी उनसे बातचीत नहीं होती थी. लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोस्तों द्वारा रखी गई एक डिनर पार्टी में हम फिर मिले. इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद मैं जहां जाती मुझे जय दिखते. 'मुझे याद है मेरे बर्थडे पर जय एक ट्रक भर के लाल गुलाब लाए. मैं वो सब देखकर शॉक्ड हो गई थी. वह मेरे लिए जो भी कर सकते थे, उन्होंने वो किया. फिर साल भर बाद उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया.'


सलमान आज भी हैं अकेले


वहीं जूही ने भले ही घर बसा लिया लेकिन सलमान खान आज भी अकेले हैं. हालांकि उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है.