सलमान खान (Salman Khan) आज भी फिल्म इंडस्ट्री के बैचलर्स में से एक हैं लेकिन आज तक सलमान खान ने शादी करने का फैसला नहीं लिया है. हालांकि उनकी शादी की चर्चाएं आज भी देखने और सुनने को मिलती हैं. आज हम अपनी इस स्टोरी में आपको सलमान खान की शादी से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सलमान खान के खास दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने शेयर किया था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सलमान की शादी होने ही वाली थी लेकिन उनका शादी से 5-6 दिन पहले ही रिश्ता टूट गया था.



Salman khan किस एक्ट्रेस से करने वाले थे शादी,  बंट चुके थे शादी के कार्ड तक


साजिद कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. कपिल शर्मा ने साजिद को छेड़ते हुए एक सवाल पूछा और कहा कि आपने और सलमान ने कसम खाई थी कि शादी नहीं करेंगे फिर आपने कैसे कर ली? इस सवाल का जवाब उन्होंने मजाकिया अंदाज में दिया और इस बात का खुलासा किया था कि सलमान खान की शादी तय हो चुकी थी. इतना ही नहीं सलमान खान की शादी के कार्ड भी लोगों में बट चुके थे, लेकिन शादी के 5-6 दिन पहले ही ये शादी टूट गई थी.




उन्होंने आगे बताया कि, सलमान खान अपनी शादी की तारीख अपने पिता सलीम खान के जन्मदिन के दिन तय करी थी. फिर सलमान खान के दिल और दिमाग में पता नहीं क्या आया, उन्होंने घरवालों को कह दिया कि मैं अभी शादी नहीं करूंगा. सलमान खान के कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर्स रहे लेकिन उस नाम का खुलासा नहीं हो पाया कि वह उस दिन किस से शादी करने जा रहे थे.