Salman Khan Bracelet: बॉडीगार्ड शेरा ही नहीं, सलमान को हर मुसीबत से बचाता है उनका ब्रेसलेट, ये है इसे पहनने की वजह!
Salman Khan Bracelet Story: एक्टर बताते हैं कि यह उनका 7वां पत्थर है क्योंकि जब भी कोई निगेटिविटी होती है ये पत्थर चटककर टूट जाता है.
![Salman Khan Bracelet: बॉडीगार्ड शेरा ही नहीं, सलमान को हर मुसीबत से बचाता है उनका ब्रेसलेट, ये है इसे पहनने की वजह! Salman Khan wears blue bracelet, know the complete story behind it Salman Khan Bracelet: बॉडीगार्ड शेरा ही नहीं, सलमान को हर मुसीबत से बचाता है उनका ब्रेसलेट, ये है इसे पहनने की वजह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/f84399e0c7e50966ca8e9d127bd26feb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Bracelet Inside Story: हाल के दिनों में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) उन्हें मिली जान से मारने की धमकियों के चलते चर्चाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बीच सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि सलमान खान की हिफाजत ना सिर्फ उनके वफ़ादार बॉडीगार्ड शेरा (Shera) करते हैं बल्कि एक पत्थर भी एक्टर पर आने वाली सभी बलाओं को अपने ऊपर ले लेता है. यह पत्थर सलमान खान द्वारा पहने जाने वाले ब्रेसलेट में मौजूद है, जिसका नाम फिरोजा है.
एक बार किसी इवेंट में सलमान खान की एक फैन ने उनसे इस ब्रेसलेट के बारे में पूछा था. जिस पर जवाब देते हुए सलमान खान ने बताया था कि उनके पिता सलीम खान ठीक ऐसा ही ब्रेसलेट पहना करते थे जो कि उन्हें काफी कूल लगता था.
एक्टर की मानें तो जब वे खुद एक्टिंग की फील्ड में आए तब उनके पिता ने ठीक वैसा ही ब्रेसलेट उन्हें गिफ्ट किया था. सलमान खान इस ब्रेसलेट के बारे में बताते हैं कि इसमें फिरोजा पत्थर है जो बुरी नज़र से उन्हें बचाता है. सलमान खान की मानें तो उनपर आने वाली हर मुसीबत को यह पत्थर खुद पर ले लेता है.
एक्टर बताते हैं कि यह उनका 7वां पत्थर है क्योंकि जब भी कोई निगेटिविटी होती है ये पत्थर चटककर टूट जाता है. बहरहाल, बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नज़र आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)