Salman Khan इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके मार्च में शुरु करेंगे 'टाइगर-3' की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान 'अंतिम' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग खत्म करके मार्च के महीने में 'टाइगर-3' (Tiger-3) की शूटिंग शुरू करेंगे.
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और साथ ही टीवी शो बिग बॉस 14 सीजन को भी होस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वहीं सलमान खान फरवरी तक महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' (Antim: The Final Truth) की शूटिंग पूरी करके अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म टाइगर-3 की शुटिंग करना शुरु करेंगे.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग पूरी कर लेने के बाद 'टाइगर-3' (Tiger-3) की शूटिंग शुरू करेंगे. अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म की शूटिंग को सलमान खान इसी साल सितंबर के महीने कर खत्म कर लेंगे. सलमान खान की इस फिल्म में सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. कटरीना कैफ भी इस फिल्म से जोया के किरदार में वापसी करेंगी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म राधे की रिलीज डेट अनाउंस की थी.
View this post on Instagram
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट करके सिनेमा घरों के मालिकों से अनुरोध किया था कि वो अपनी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं बल्कि सिनेमा घरों में ही रिलीज करें जिससे कोरोना के बाद लोग फिर से सिनेमा घरों में लौटना शुरू करें. सलमान ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सिनेमा घरों के बारे में सोचा और ये मुश्किल फैसला लिया है.