साल 2009 में रिलीज़ हुई लंदन ड्रीम्स (London Dreams) को 11 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में सलमान खान, असिन और अजय देवगन लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग थी इसीलिए दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इस मौके पर अब फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काम के प्रति सलमान खान (Salman Khan) की कमिटमेंट का उदाहरण दिया है. 


शूटिंग के दौरान हुआ था ये हादसा



2009 में जब इस फिल्म की शूटिंग जारी थी तभी सलमान खान के दो पेट डॉग्स मायसन और मायजान की मौत हो गई. जब सलमान को इस बात का पता चला तो उन्हें काफी दुख हुआ लेकिन फिर भी खुद को स्ट्रॉन्ग रखते हुए उन्होंने शूटिंग को जारी रखा. उन्होंने शूटिंग से कोई ब्रेक नहीं लिया बल्कि सुबह 6 या 7 बजे पैकअप के बाद सलमान करजत से मुंबई गए और वहां अपने फॉर्महाउस पर डॉग्स की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. जिसके बाद तुरंत ही वो शाम 4 बजे करज़त वापस आ गए.


48 घंटे सोए बिना पूरी की शूटिंग


सलमान ना केवल डॉग्स की मौत से दुखी थे बल्कि काफी थके हुए थे लेकिन फिर भी उन्होंने बिना किसी ब्रेक के शूटिंग जारी रखी. उस वक्त कॉन्सर्ट सीन शूट हो रहा था. जिसके लिए बड़ा बजट खर्च किया गया था. इसल‍िए सलमान ने उसे कैंसल नहीं होने दिया और 48 घंटों तक बिना सोए हुए शूटिंग जारी रखी. विपुल शाह की माने तो वो सलमान का प्रोफेशल व्यवहार देखकर दंग रह गए थे. 


लंदन ड्रीम्स से आदित्य रॉय कपूर ने किया था डेब्यू



इस फिल्म में जहां एक तरफ असिन, अजय देवगन, सलमान खान जैसे दिग्गज कलाकार थे तो वहीं ये आदित्य रॉय कपूर की डेब्यू मूवी भी थी. हालांकि इसमें वो लीड रोल में नहीं थे. लीड रोल उन्हें आशिकी 2 में मिला था. जो जबरदस्त हिट रही थी. वहीं बात सलमान खान की करें तो उनकी कई फिल्में लाइन में हैं हालांकि वो कब रिलीज़ होंगी इसको लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है. वहीं अजय देवगन की अब भुज, मैदान जैसी फिल्में रिलीज़ होंगी.