सलमान खान स्टारर तेरे नाम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 2003 में आई इस फिल्म में सलमान राधे के किरदार में ऐसे जमे कि दर्शक उनके अंदाज़ की तारीफ करते नहीं थके. अब चर्चा है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं. इस फिल्म की कहानी ऐसी थी कि सलमान को अंत में अपना ज़िंदगी का प्यार नहीं मिलता. हालांकि, इससे पहले भी बड़े पर्दे पर कई बार प्यार में सलमान नाकाम साबित हो चुके हैं. आइए नज़र डालते हैं उन फिल्मों पर जिनमें सलमान का प्यार अधूरा ही रह गया.


हम दिल दे चुके सनम



1991 में आई सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में भी सलमान खान का प्यार अधूरा ही रह जाता है. फिल्म में समीर बने सलमान, नंदिनी बनी एश्वर्या से बेइंतहा मोहब्बत करता है. लेकिन शादीशुदा नंदिनी अपने पति वनराज (अजय देवगन) के साथ ही रहना पसंद करती है और इस तरह सलमान की लव स्टोरी का फिल्म के क्लाइमेक्स में दी एंड हो जाता है.


कुछ कुछ होता है



90 के दशक की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'कुछ कुछ होता है' में राहुल (शाहरुख़ खान), अंजलि (काजोल) और टीना (रानी मुखर्जी) का लव ट्राएंगल देखने को मिलता है. यहां भी सलमान खान को फिल्म के क्लाइमेक्स में अपनी मंगेतर बनीं अंजली (काजोल) नहीं मिल पाती और एन शादी के मौके पर वह अपने प्यार राहुल के पास वापस लौट जाती हैं.


साजन



1991 में आई फिल्म साजन में आपको माधुरी, संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलेगी. सलमान ने इस फिल्म में एक रईसजादे का रोल प्ले किया है जो माधुरी को चाहता है. फिल्म में संजय दत्त ने एक दिव्यांग का रोल निभाया है, साथ ही वह शायरी भी करते हैं जिसके चलते माधुरी उन्हें दिल दे बैठती हैं और सलमान का प्यार अधूरा ही रह जाता है.


फिर मिलेंगे 



2004 में आई फिल्म 'फिर मिलेंगे' एड्स जैसी महामारी पर आधारित थी. इस फिल्म में सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में दिखाया गया है कि सलमान खान, शिल्पा शेट्टी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन आगे चलकर एड्स से उनकी मौत हो जाती है और ऐसे एक प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है.