बॉलीवुड में कई जोड़िया मशहूर रही हैं. उनमें से एक चर्चित जोड़ी सलीम-जावेद की मानी जाती है. इस जोड़ी ने 1971 से 1987 के बीच बॉलीवुड को 24 फिल्में दी. इस जोड़ी के कारण ही बॉलीवुड में पटकथा लेखकों को एक नई पहचान मिली. उस दौर में इस जोड़ी को फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता था. सलीम खान और जावेद अख्तर की इस जोड़ी ने आखिरी बार साल 1987 में सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में साथ काम किया था.
इस जोड़ी ने 1971 से लेकर 1987 तक कुल 24 फिल्में लिखीं, जिनमें से 20 फिल्में हिट साबित हुईं. इस जोड़ी ने फिल्म 'सीता' और 'गीता', 'मजबूर', 'दोस्ताना', 'जंजीर', 'हाथी मेरे साथी', 'दीवार', 'शान', 'त्रिशुल', 'यादों की बारात', 'डॉन', 'शान', 'शक्ति' और 'शोले' जैसी यादगार फिल्में दी. शोले' सबसे यादगार फिल्म रही जिसके डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में हैं.
..और जब यह जोड़ी टूटी
सलीम-जावेद की यह जोड़ी बुलंदी पर पहुंचने के बाद टूट गई. कई सालों के बाद सलीम ने एक इंटरव्यू में जोड़ी टूटने के कारण का खुलासा किया. सलीम के अनुसार अलग होने की बात जावेद ने कही थी.
सलीम खान ने अलग होने का किस्सा सुनाते हुए कहा था कि एक दिन हम दोनों बैठे हुए काम कर रहे थे तभी जावेद मुझसे कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं. उस वक्त मुझे वाकई में ये लगा कि शायद मैंने ठीक से सुना नहीं है. फिर मैंने उनसे कहा कि ये बात आपने अभी 5 मिनट पहले तो सोची नहीं होगी. तो उन्होंने कहा, नहीं ये मैं काफी अर्से से सोच रहा था.
सलीम ने कहा कि ये बात सुनकर वे जावेद से हाथ मिलाकर अपनी गाड़ी की तरफ चले तो जावेद गाड़ी तक छोड़ने आ रहे थे लेकिन मैंने उनका हाथ पकड़कर रोका और कहा कि मैं खुद को संभाल सकता हूं.
हर चीज की लिखी होती है एक्सपायरी डेट
सलीम खान के अनुसार, "फिर एक हफ्ते में जावेद अख्तर ने अनाउंसमेंट भी कर दिया कि हम दोनों अलग हो चुके हैं. मुझे उनके अलग होने की वजह ये लगती है कि जावेद को गाने लिखने थे जिसके लिए उन्होंने मुझे ऑफर भी किया कि गाने में हम दोनों का नाम आएगा. लेकिन गाना लिखने में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं था." सलीम मानते हैं कि हर डब्बे पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है और शायद हमारे रिश्ते की भी डेट लिखी थी.
यह भी पढ़ें
वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No 1 फैंस के स्वाद पर नहीं उतरी खरी, शेयर कर रहे दिलचस्प मीम्स
इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ है सलमान खान का ‘36 का आंकड़ा’, देखना तो दूर इनका नाम भी नहीं लेते भाईजान