Sam Bahadur Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है ‘सैम बहादुर, करोड़ों में छाप रही नोट, जानें- विक्की कौशल की फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन
Sam Bahadur Box Office Collection: सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन भी करोड़ों में कलेक्शन किया है. हालांकि संडे के मुकाबले फिल्म की कमाई घट गई है.
Sam Bahadur Box Office Collection Day 18: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल से क्लैश हुआ था. जहां एनिमल ने धमाकेदार ओपनिंग की थी तो वहीं ‘सैम बहादुर’ ने 6 करोड़ के कलेक्शन के साथ धीमी शुरुआत की थी. हालांकि धीरे-धीरे विक्की कौशल की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली और अपनी लागत भी वसूल कर ली. तीसरे हफ्ते में भी ‘सैम बहादुर’ अच्छा कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते है विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की है?
‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 18वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘सैम बहादुर’ पिछले तीन हफ्तों से एनिमल के तूफान का डटकर मुकाबला कर रही है और शानदार कलेक्शन भी कर रही है. वॉर ड्रामा फिल्म ने पहले हफ्ते में 38.8 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे हफ्ते में ‘सैम बहादुर’ ने टिकट खिड़की पर 25.8 करोड़ बटोरे.
वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म की कलेक्शन में उछाल आया और ‘सैम बहादुर’ ने तीसरे शनिवार को 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं थर्ड संडे को विक्की कौशल की फिल्म ने 16.67 फीसदी के उछाल के साथ 5.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 18वें दिन महज 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 78.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सैम बहादुर’ ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन
‘सैम बहादुर’ ने घरेलू बाजार में तो 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी एक बड़ा माइल्स स्टोन पार कर लिया है. दरअसल रिलीज के 17वें दिन ये फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई थी.
सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है
‘सैम बहादुर’ का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है.वहीं फिल्म में लीड रोल विक्की कौशल ने प्ले किया है. सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी फिल्म में अहम रोल में है. ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की शौर्य गाथा को दिखाती है.
ये भी पढ़ें:- Richa Chadha Inside Home: सपनों से भी खूबसूरत है ऋचा चड्ढा का घर, पति अली फजल के साथ मिलकर सजाया है हर कोना