Samantha-Naga Wedding Rift: साउथ इंडिय एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी हाल में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में अपने दमदार परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले  इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2021 में उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. लेकिन अब उनकी शादी टूटने की चर्चा चल रही है. 


कई मीडिया रिपोर्ट में ब इंटरनेट पर कई रिपोर्टों में कहा गया है कि सामंथा अक्किनेनी और उनके एक्टर पति नागा चैतन्य के बीच दरार आ गई है. कुछ समय पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों साथ नहीं रह रहे हैं.  हालांकि, मीडिया में दोनों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.


दिया ये जवाब


अब, एक मीडिया पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में सामंथा अक्किनेनी ने अपने पति नागा चैतन्य से तलाक के बारे में चल रही रिपोर्टों के बारे में प्रतिक्रिया दी है.  फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इस तरह की फालतू खबरों पर बहुत ही कम रिस्पांस देती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार हैय इसलिए, वह अपनी राय के लिए भी हकदार है.


कंट्रोवर्सी के पर कुछ नहीं बोलती


हालांकि, 'द फैमिली मैन सीजन 2' की एक्ट्रेस ने कहा कि वह कंट्रोवर्सी के सामने कभी भी अपना दिमाग खराब नहीं करती  हैं और कहा कि गॉसिप्स एक सेलिब्रिटी की लाइफ का एक छोटा सा हिस्सा है.






नागा नहीं देते कोई जवाब


ग्रेट अंधरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य कथित तौर पर प्रोड्यूसर्स और मीडिया के सवालों और कॉल से बच रहे हैं, जो उनकी पत्नी सामंथा के साथ उनकी शादी में संभावित परेशानी के बारे में पूछते हैं. फिलहाल शादी में दरार को लेकर कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें-


क्या अब नहीं बनेगी विक्की कौशल की फिल्म 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा'?


Glamour Overloaded: Kareena Kapoor Khan ने गर्ल गैंग के साथ शेयर की तस्वीर, शॉर्ट्स में बेबो तो ब्रा में Malaika का दिखा ग्लैमरस अंदाज