The Family Man Season 2: मनोज बाजपेयी और Samantha Akkineni की इस सीरीज पर क्यों हो रहा है विवाद? मेकर्स ने क्या दी है सफाई, जानिए पूरा मामला
The Family Man 2 : मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी की वेब सीरीज ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों में है. ये विवाद यहां तक बढ़ गया है तमिलनाडु सरकार ने भी इसे बैन करने की मांग की है. जानिए इसे लेकर क्या विवाद है और मेकर्स ने इसे लेकर क्या सफाई दी है.
वेब सीरिज पर विवाद होना अब आम बात हो गई है. मेकर्स भी अब यही चाहते हैं कि फिल्म हो या फिर वेब सीरीज अगर रिलीज से पहले उसकी चर्चा होती है तो इस का फायदा मिलता ही है. ऐसा ही कुछ इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के साथ हुआ है. ट्रेलर रिलीज के साथ इस पर विवाद मचा हुआ है और मेकर्स लगातार इस पर सफाई दे रहे हैं. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'तांडव' को लेकर भी खूब तांडव मचा था. बवाल यहां तक बढ़ गया था कि उसका सीधा असर 'द फैमिली मैन सीजन 2' पर पड़ा और इसकी रिलीज डेट फरवरी से बढ़कर जून हो गई. अब एक बार फिर विवाद मच रहा है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज को लेकर विवाद क्या है? क्यों हो रहा है, कौन कर रहा है? और मेकर्स इस पर क्या सफाई दे रहे हैं.
The Family Man 2 पर क्यों हो रहा है विवाद?
ट्रेलर रिलीज होते ही इस सीरिज के बैन की मांग उठने लगी है. इस सीरिज में मनोज बाजपेयी के साथ तमिल अभिनेत्री सामंथाअक्किनेनी हैं. विवादों के घेरे में सामंथा की भूमिका ही है. सामंथा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं. आरोप है कि इस सीरीज में तमिल लोगों और एलटीटीई से जुड़े लोगों को आतंकवादी के तौर पर पेश किया गया है. ट्रेलर में तमिल बोलने वाली अभिमेत्री सामंथा को एक आतंकवादी दिखाया गया है.
विवाद के बाद राज्य सभा सांसद और एमडीएमके नेता वायको सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर को चिट्टी लिखकर इस पर बैन की मांग कर चुके हैं. बैन की मांग करने की वजह में लिखा गया है कि इसमें तमिल लोग का चित्रण गलत तरीके से हुआ है और इसमें दिखाया गया है कि तमिल के लोग आतंकवादी होते हैं, वे आईएसाई के एजेंट होते हैं और उनके संबंध पाकिस्तान से होते हैं. विस्तार से पढ़ें
कौन कर रहा है विवाद
तमिलनाडु के लोग इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं. वहां के लोगों के साथ तमिलनाडु सरकार भी खड़ी है. तमिलनाडु सरकार ने 'द फैमिली मैन 2' को पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग भी की है. तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि इस सीरीज के जरिए न सिर्फ ईलम तमिलों की भावनाओं को आहत किया गया है बल्कि बड़े पैमाने पर तमिलनाडु के लोगों के जज्बात को भी ठेस पहुंचाई गई है.
तमिलनाडु सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री लिखे खत में कहा है कि इस शो के माध्यम से लोकतांत्रिक लड़ाई के लिए दिये गये ईलम तमिलों के बलिदान को कम करके के आंकने की कोशिश की गई है. गौरवपूर्ण तमिल संस्कृति का अपमान करनेवाला यह शो कतई प्रसारण के लायक नहीं है और ऐसे में इसकी रिलीज पर रोक लगाई जानी चाहिए. खत में उदाहरण देते हुए कहा गया है, "तमिल बोलनेवाली अभिनेत्री सामंथा को शो में एक आतंकवादी के तौर पर पेश करना दुनिया भर में रहनेवाले तमिलों की अस्मिता पर सीधा हमला है और इस तरह के पक्षतापूर्ण और शरारतपूर्ण अभियान को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा."
मकेर्स की सफाई
विवाद के बाद इस सीरीज को बनाने वाले Raj & DK ने एक बयान जारी करके सफाई दी. इन्होंने कहा है कि लोग सिर्फ ट्रेलर देखकर इस बारे में अपनी गलत राय बना रहे हैं. बयान में कहा गया है, ''हमारी सीरीज के कई लीड एक्टर्स और क्रिएटीव टीम के सदस्य और लिखने वाली टीम में तमिल के लोग हैं. हम लोग तमिल के लोगों की भावनाओं और उनकी संस्कृति का सम्मान करते हैं. तमिल के लोगों के लिए हमारे मन में बहुत ही प्यार और सम्मान है.''
आगे उन्होंने कहा है, ''हमने सालों की मेहनत के बाद ये शो बनाया है. अपने दर्शकों तक बेहद संवेदनशील, संतुलित और दिलचस्प कहानी पहुंचाने के लिए हमने बहुत दर्द झेला है. आपसे यही अनुरोध है कि आप इसे देखे. हमें पता है कि इसे देखने के बाद आपकी इसकी तारीफ करेंगे.''
स्टारकास्ट और सीरिज के बारे में
The Family Man हिंदी में बनी एक एक्शन थ्रिलर सीरिज है. इस सीरीज की घोषणा 2018 में की गई थी. सितंबर 2019 में ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इसे काफी पसंद किया गया. कुछ ही दिनों में ये प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. इस सीरीज को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है.
इसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है जो मीडिल क्साल परिवार से है और इंटेलिजेंस के लिए काम करता है. इसमें उनके अलावा प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, शरीब हाशमी, दिलीप ताहिल जैसे सितारे हैं. द फैमिली मैन 2 में Samantha Akkineni की एंट्री हुई है.
द फैमिली मैन 2 सीरीज इसी साल 12 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन ताडंव सीरीज को लेकर हुए विवाद के बाद इसे टाल दिया गया. अब ये सीरीज 4 जून को रिलीज हो रही है. पिछले साल मई में ही Raj and D. K. ने ये इशारा कर दिया था कि तीसरा सीजन भी आएगा. (Input Ravi Jain)