Samantha Dance Video: एयरपोर्ट पर सामंथा ने Thalapathy Vijay के गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले-लगा दी आग
Samantha Dance: साउथ की क्वीन सामंथा (Samantha) अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर फायर लगा चुकी हैं. उन्होंने इस बार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के गाने पर डांस किया है.
Samantha Video: साउथ की क्वीन सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं. पुष्पा (Pushpa) में अपने आइटम सॉन्ग के बाद से सामंथा ने इंटरनेट पर धामल मचा दिया है. सामंथा को इस लुक में कभी उनके फैंस ने नहीं देखा था. अब सामंथा ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस एक बार फिर उनके दीवाने बन गए हैं. सामंथा का ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. सामंथा ने इस बार देर रात एयरपोर्ट पर ठुमके लगाए हैं. उन्होंने थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के गाने Halamathi Habibo पर डांस किया है.
थलापति विजय की आने वाली फिल्म बीस्ट (Beast) का क्रेज हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म में थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म का नाम Halamathi Habibo है जो पूजा और विजय पर फिल्माया गया है. सामंथा ने इसी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं.
सामंथा ने शेयर की वीडियो
सामंथा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक और लेट नाइट फ्लाइट.... नहीं आज रात की रिदम हलामिथी हबीबो है. ये गाना शानदार है. वीडियो में सामंथा रिप्ड जीन्स, स्पोर्ट्स ब्रा और उसके ऊपर जैकेट पहनी नजर आ रही हैं. वह इस गाने के स्टेप कर रही हैं. सामंथा के डांस का हर कोई फैन बन गया है.
View this post on Instagram
सामंथा के इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं वहीं 45 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. ये गाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई इसपर कदम थिरकाने में लगा हुआ है. फैंस इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-ये हलामिथी हबीबो का बेस्ट वर्जन होने वाला है. दूसरे फैन ने लिखा- अगली फिल्म में विजय सर के साथ सामंथा को कास्ट करो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा इन दिनों अपनी पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सामंथा के पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं.
ये भी पढ़ें: Bachchhan Paandey Trailer: खतरनाक लुक में खून बहाते नजर आए Akshay Kumar, Kriti Sanon ने भी कर दिया कमाल
Bhabi Ji Ghar Par Hain: क्या अनप्रोफेशनल रवैये के चलते शो से हुई है अनीता भाभी की छुट्टी?