Samantha Social Media Brand Promotion Earning: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम साउथ सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं. सामंथा (Samantha ) इंडस्ट्री में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस के चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है. यही वजह है कि उनकी आएदिन नई-नई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सामंथा अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों रुपए कमा लेती हैं.
सामंथा रुथ प्रभु साउथ सुपरस्टार नागार्जुना की बहू यानि नागा चैतन्य की एक्स वाइफ हैं. हालांकि पिछले साल ही दोनों अलग हो चुके हैं. जिसे लेकर सामंथा लगातार सुर्खियों में भी रही हैं. पिछले कुछ सालों में सामंथा की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस अब न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
सामंथा आएदिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिसमें वो अधिकांश ब्रांड प्रमोशन भी करती नजर आती हैं. हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकीनी में फोटो शेयर की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर इस बिकीनी ब्रांड के प्रमोशन के लिए सामंथा ने करोड़ो रुपए चार्ज किए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा को इंस्टाग्राम पर इन ब्रांड की फोटो पोस्ट और प्रमोशन करने के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. सामंथा के इंस्टाग्राम पर 23.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही साउथ हॉरर फिक्शन फिल्म यशोदा में नजर आने वाली हैं.