Samantha Is Moving On: किसी ने सही कहा है कि अगर हम चीज़ों को ज्यादा वक़्त तक पकड़े रखते हैं तो वो चीज़ें हमें ही दुख देती हैं. इसी बात की मिसाल देते हुए टॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा सामंथा प्रभु ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पुराने वॉड्रोब को साफ करती हुई नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने ऑर्गेनाइजिंग कंसल्टेंट की मदद ली है. वीडियो शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा- जाने देना कभी कभी एड करने से ज्यादा जरूरी होता है. 






इस वीडियो में सामंथा बता रही हैं कि ''मेरा आधे से ज्यादा क्लोसेट अब मेरे लिए नहीं रहा. एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी वो स्ट्रेस में होती हैं, वो सफाई करना पसंद करती हैं. तो पता नहीं कि इसमें कोई कनेक्शन भी हैं''


बता दें हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने भी ऐसा ही वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उनके पति शाहिद उनकी मदद करने देखे गए थे. इसे फैंस ने खूब पसंद किया. और देखते ही देखते वायरल हो गया. अब सामंथा अपने इस कोशिश के जरिए ये बताना चाहती हैं कि कैसे वो उन चीजों को जाने दे रही हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं हैं.


साउथ इंडस्ट्री का सबसे मशहूर कपल सामंथा और नागा चैतन्य अब अलग हो चुके हैं. सामंथा ने अपने सोशल मीडिया से नागा की सारी यादें भी मिटा चुकी हैं और खुश रहने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही हैं. 


Taimur Ali Khan Photo: पूल किनारे चिल कर रहे थे तैमूर, मां Kareena Kapoor ने शेयर कर दी ये क्यूट फोटो


Aryan Khan Drugs Case: शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन- खुशनसीब हूं कि मेरे बच्चे ड्रग्स में नहीं पड़े, SRK के बेटे आर्यन को लेकर कही ये बात