Samantha Prabhu reveals what she hates asked in Interview: सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) यूं तो साउथ सिनेमा की सुपरस्टार हैं लेकिन पिछले 1 साल से उनकी पॉपुलैरिटी हिंदी सिनेमा में भी काफी बढ़ चुकी हैं. यूं तो सामंथा प्रभू (Samantha Prabhu) को साउथ की फिल्मों के दीवाने पहले से ही पसंद करते थे लेकिन द फैमिली मैन 2 (The family Man 2) सीरीज में नजर आने के बाद उनकी फैन फोलोइंग और भी बढ़ गई है. पिछले 2 महीने से सामंथा अपने निजी रिश्ते के कारण सुर्खियों हैं. शादी की चौथी सालगिरह से ठीक पहले उन्होंने नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) संग तलाक की खबर फैंस को सुनाई तो हर कोई हैरान हो गया. खैर अब वो इस दर्द से उबरने की कोशिश कर रही हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि उनसे मीडिया में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं लेकिन उनमें से कुछ सवाल इस कदर अमानवीय हैं कि उन्हें इससे काफी नफरत होती है. 


एक इंटरव्यू में सामंथा ने कहा - मुझे जवाब देना पसंद नहीं है. मेरा मतलब है कि आप जानते हैं कि लोग इस तरह से जताते हुए सवाल पूछते हैं कि जैसे उन्हें आपकी चिंता है लेकिन ऐसा नहीं है वो बस अपनी हेडलाइन तलाश रहे होते हैं. इस तरह के सवाल मैं सोचती हूं कि वाकई अमानवीय हैं.     


4 साल चली नागा और सामंथा की शादी
सामंथा प्रभू ने नागा चैतन्या से 2017 में शादी की थी. दोनों की लव और अरेंज मैरिज थी. सामंथा जब नागार्जुन परिवार की बहू बनी तो इसकी खुशी हर किसी के चेहरे पर थी. ये शादी दो अलग अलग रीति रिवाजों से गोवा में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. लेकिन पिछले 2 महीने से नागा और सामंथा के अलग होने की खबरें आ रही थी. हालांकि अब तक वो इस पर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन सितंबर के आखिर में सामंथा और नागा दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अलग होने की जानकारी दी थी.   


ये भी पढ़ेंः Bollywood Kissa: Amitabh Bachchan के नाम कर दिया था Rekha ने अपनी 'शाम', रंजीत इस एक बात से थे बेहद परेशान


ये भी पढ़ेंः क्या फिल्म Pyaar Ka Punchnama 3 में Ranveer Singh- Ranbir Kapoor देंगे दिखाई, Kartik Aaryan ने कहा- ये फिल्म काफी रोचक फिल्म होगी