Samantha On Royal Wedding: भारतीय समाज में शादियों को काफी महत्व दिया जाता है और खासकर बेटियों की शादी पर. 2-3 दिन चलने वाले शादी के कार्यक्रम में न केवल लड़की के माता-पिता अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा देते हैं बल्कि कई बार वह कर्ज में डूब जाते हैं. हालांकि, साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इस प्रथा के सख्त खिलाफ हैं.


पहले यह जान लीजिए की साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में अपने पति से तलाक लेकर अलग हुई हैं. दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) संग उन्होंने साल 2017 में गोवा में डेस्टिनेशन (Samantha Destination Wedding) वेडिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में 150 से 200 मेहमान शामिल रहे थे और इस पूरी शादी का खर्च 10 करोड़ तक रहा था. शादी के बाद हैदराबाद के कंवेशन सेंटर में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया. करीब तीन दिन तक चलने वाली देश की बिग बजट शादियों में से एक सामंथा की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस की सोच पूरी तरह से बदल चुकी है.





अब वह बड़े बजट वाली शादियों के खिलाफ सोच रखती हैं. उनका मानना है कि बेटियों की शादी के लिए पैसा जोड़ने के बजाए लड़कियों के माता-पिता को पढ़ाई-लिखाई में पैसे खर्च करने चाहिए. उन्होंने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का एक मैसेज रिपोस्ट किया है, जिसमें वह पेरेंट्स को सलाह देती दिख रही हैं कि बेटियों की शादी के लिए पैसा जोड़ने के बजाए उनकी पढ़ाई-लिखाई में पैसा खर्च करें.


यह भी पढ़ें- Nora Fatehi Struggle: जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें ऐसी चुभीं कि एक्ट्रेस ने बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!


सामंथा ने मैसेज में लिखा 'अपनी बेटी को इतना कैपेबल बनाएं कि आपको यह चिंता ना रहे कि उससे कौन शादी करेगा. उसकी शादी कैसे होगी? शादी के लिए पैसा जोड़ने के बजाए उसकी एजुकेशन में पैसा खर्च करें. सबसे जरूरी बात उसे शादी के लिए तैयार करने के बजाए पहले खुद के लिए तैयार करें. उसे खुद से प्यार करना सिखाएं ताकि उसमें कॉन्फिडेंस की कभी कमी न हो. यही नहीं, जरूरत पड़ने पर वह किसी का भी मुंह तोड़ दें'.


 यह भी पढ़ें- Ravi Teja Net Worth: आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियां... करोड़ों के मालिक हैं एक्टर रवि तेजा