Taapsee Pannu and Samantha Ruth Prabhu will Work Together?: नाम शबाना, बदला, थप्पड़, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और पिंक जैसी फिल्मों से तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं तो सामंथा प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) साउथ सिनेमा का तो जाना माना चेहरा है ही साथ ही द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) से बॉलीवुड में अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना चुका है. सामंथा की एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं. ऐसे में अगर ये दो दमदार अभिनेत्रियां एक साथ एक फिल्म में नजर आ जाएं तो फिर सोने पर सुहागा. और खबर है कि ये बात सच होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए सामंथा और तापसी को साथ लाने पर विचार चल रहा है. एक्ट्रेस से आखिरी दौर की बात भी चल रही है और जल्द ही ये डील पक्की हो सकती है.
यूं तो सामंथा और तापसी दोनों ही बड़ी स्टार हैं और ज्यादातर सितारे एक साथ फिल्म में आकर अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस को कम नहीं करना चाहते. लेकिन खबर है कि तापसी और सामंथा दोनों ही इस प्रोजेक्ट के लिए राजी हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये महिलाओं पर आधारित फिल्म होगी जिसमें इन दो बड़े चेहरों को लेने पर विचार चल रहा है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वहीं फिल्म के निर्देशक, कहानी और बाकी कास्ट को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी नही है.
हाल में रिलीज हुआ है सामंथा प्रभू का गाना
इन दिनों सामंथा प्रभू अल्लू अर्जुन की पुष्पा में अपने गाने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही हैं और अब ये गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ गया है. वहीं बात करें तापसी पन्नू की तो तापसी की हाल ही में रिलीज रश्मि रॉकेट भी लोगों को काफी पसंद आई और आने वाले समय में उनकी कई फिल्में रिलीज होंगीं. तापसी शाबाश मिट्ठू, लूप लपेटा में नजर आएंगीं.