शूटिंग के दौरान सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंड के साथ हादसा, स्टंट करते हुए...
Samantha-Vijay Accident : साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा इन दिनों कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुशी' की शूटिं कर रहे हैं, इस दौरान दोनों स्टार एक हादसे का शिकार हो गए हैं
Samantha-Vijay Accident : साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा ने हाल ही में कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुशी' की शूटिंग खत्म की है. अब हाल ही में दोनों की फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट खबर सामने आई है जिसे सुनकर सामंथा और विजय के फैंस थोड़े टेंशन में आ सकते हैं.
खबरों की मानें तो स्टंट शूट करने के दौरान सामंथा और विजय के साथ हादसा हो गया जिसमें उन्होंने गहरी चोट भी आई है. हादसे के बाद दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया. कश्मीर में 'कुशी' का शिड्यूल अब पूरा हो चुका है इस बात की जानकारी भी फिल्म के निर्देशक शिव निर्वाण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है.
कैसे हुआ हादसा?
विजय देवरकोंडा की टीम के एक सदस्य ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि 'सामंथा और विजय कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस कर रहे थे. जिसके दौरान उन्हें चोटें लग गईं, ये सीन बहुत कठिन था. दोनों स्टार्स को को लिद्दर नदी (Lidder river) के दोनों किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर एक वाहन चलाना था, लेकिन दुर्भाग्य से वाहन गहरे पानी में गिर गया और दोनों की पीठ में चोट लग गई. चालक दल के सदस्य ने कहा, 'उन्हें उस दिन ही इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया'.
चल रहा इलाज..
खबर के मुताबिक इस हादसे के बाद सामंथा और विजय रविवार को शूटिंग पर वापस भी लौट आए. इस बार उन्हें श्रीनगर की दल लेक पर शूट करना था, लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों की ही पीठ में काफी दर्द था. जिसके बाद उन्हें दल लेक पर ही होटल में पहुंचाया गया और फीजियोथैरेपिस्ट को वहीं बुलाया गया, फिलहाल दोनों की फीजियोथैरेपी चल रही है'. हालांकि कश्मीर का शिड्यूल पूरा कर के 'कुशी' का पूरा क्रू वापस आ चुका है.
कब होगी रिलीज़...
समांथा और विजय देवरकोंडा-स्टारर 'कुशी' का पोस्टर और टाइटल ट्रेक रिलीज़ कर दिया गया है जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. दर्शक अब स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहे हैं. सामंथा और विजय के अलावा फिल्म में मुरली शर्मा, जयराम, सचिन खेड़ाकर, सरन्या प्रदीप, वेनेला किशोर ने भी अभिनय किया है. फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है. इस बहुभाषी फिल्म के संगीत निर्देशक हेशम अब्दुल वहाब हैं, और ये 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
Jug Jug Jiyo के इस डायलॉग को मनीष पॉल ने बदला, अब दर्शकों को खूब आ रहा है पसंद