Samantha Ruth Prabhu Life: साउथ फिल्मों से पहचान हासिल करने वालीं सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. ये वहीं सामंथा हैं जिनके पास एक समय में अपनी स्कूल फीस चुकाने के तक पैसे नहीं थे ,लेकिन आज ये 200 करोड़ की एलिमनी भी ठुकरा चुकी हैं. केरल में जन्मीं सामंथा के घरवालों के पास उनकी12वीं की फीस चुकाने के पैसे नहीं थे. घर खर्च उठाने के लिए सामंथा ने छोटे-मोटे काम किए और पार्ट टाइम मॉडलिंग शुरू कर दी.

 

एक दिन फिल्ममेकर रवि वर्मन की उनपर नजर पड़ी. इन्होंने सामंथा का परिचय फिल्मों से करवाया. सामंथा ने 2010 की फिल्म ये माया चेसावे से एक्टिंग करियर शुरू किया. पहली ही फिल्म से सामंथा को इंडस्ट्री में पहचान मिल गई और इन्होंने तमिल, तेलुगू भाषा की करीब 65 फिल्में कीं. सामंथा हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हैपबर्न से इंस्पायर थीं.



 

सामंथा 80 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. फिल्मों के अलावा ये फैशन लेबल साकी और प्रीस्कूल से भी कमाई करती हैं. साल 2010 में सामंथा और नागा चैतन्य ने डेटिंग करनी शुरू की थी. दोनों ने तकरीबन 7 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद 2017 में सगाई की और फिर 6 अक्टूबर 2017 में धूमधाम से गोवा में शादी कर ली. दोनों का रिश्ता चार साल भी नहीं टिका और 2 अक्टूबर 2021 में सामंथा-नागा ने अपने तलाक की ऑफिशियल घोषणा कर दी.



 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने सामंथा को 200 करोड़ की एलिमनी ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेने से इनकार कर दिया. पुष्पा के आइटम सॉन्ग ओ अंटावा (O Antava) से धूम मचाने के बाद सामंथा काथु वकुला रेंडु काढल, शकुंतलम, यशोदा और तेलुगू की एक अनटाइटल मूवी में नजर आएंगी.