Naga Chaitanya Birthday: साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)  ने 24 नवंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उनकी आनेवाली दो फिल्मों थैंक यू (Thank You) और बंगारराजू (Bangarraju) के टीज़र उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुए. इस खास मौके पर नागा चैतन्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस बीच उनके फैन्स को ये अपेक्षा थी कि उनकी पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) उन्हें जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.




सामंथा ने ना ही नागा चैतन्य को जन्मदिन की बधाई दी और ना ही उनकी फिल्मों के टीज़र पर कोई प्रतिक्रिया दी. आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने अपनी शादी की चौथी एनिवर्सरी से 5 दिन पहले अपने सेपरेशन को अनाउंस कर दिया था. दोनों की शादी को 7 अक्टूबर को चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही इनका रिश्ता टूट गया. दोनों के तलाक को लेकर इससे पहले कई महीनों तक कयास लग रहे थे जो कि बाद में सच साबित हुए. सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी. शादी के सारे फंक्शंस को सामंथा और चैतन्य ने जमकर एन्जॉय किया था.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अपनी शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. बहरहाल, शादी टूटने की खबर सामने आने के बाद ये बात भी सामने आई थी कि नागा चैतन्य से तलाक के एवज में सामंथा ने 200 करोड़ रुपये की एलिमनी ठुकरा दी थी. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा को इस साल आई चर्चित वेबसीरीज 'फैमिली मैन 2' में राजी के किरदार में देखा गया था जिसके लिए उन्होंने जमकर तारीफें बटोरी थीं.    


Samantha से लेकर Malaika Arora तक, शादी टूटने पर इन सेलिब्रिटीज ने भी हटा दिया था पति का सरनेम, चौंक गए थे सब


कभी इस घर में साथ रहते थे Samantha और Naga Chaitanya, अंदर से दिखता है ऐसा