Samantha Ruth Prabhu in Switzerland: सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपने खाली समय में खूब इन्जॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले सामंथा गोवा में हॉलीडे इन्जॉय करती दिखी थीं तो वहीं अब वो पहुंचीं हैं स्विटजरलैंड. जहां बर्फीली वादियों का वो खूब मजा ले रही हैं, सामंथा ने स्विटजरलैंड (Samantha in Switzerland) से अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिन पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में सामंथा का स्वैग देख फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
सामंथा इस तस्वीर में स्कीइंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. और काफी खुश भी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा है कि स्कीइंग आसान नहीं लेकिन इसमें मज़ा है. वहीं इसके अलावा सामंथा ने अपने होटल से भी एक फोटो शेयर की है जिसमे वो बैक पोज देती नजर आ रही हैं. ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में सामंथा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
घूमने की शौकीन हैं सामंथा प्रभू
वैसे आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) घूमने फिरने की काफी शौकीन हैं और समय मिलते ही वो किसी हॉलीडे डेस्टिनेशन पर निकल जाती हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें गोवा में स्पॉट किया गया था. गोवा सामंथा की फेवरेट हॉलीडे लोकेशन हैं इसलिए उन्होंने और नागा चैतन्या ने शादी भी वही पर की थी. तीन दिनों तक चली ग्रैंड वेडिंग के खूब चर्चे हुए थे. वहीं अब गोवा के बाद सामंथा पहुंची हैं स्विटज़रलैंड. जहां वो खूब खुश नजर आ रही हैं.
पुष्पा में अपने गाने को लेकर बटोर रही हैं सुर्खियां
वैसे इन दिनों सामंथा प्रभू अपने लेटेस्ट सॉन्ग ओ अंतवा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. पुष्पा फिल्म के इस गाने में सामंथा और अल्लू अर्जुन नजर आए थे और तभी से ये गाना चर्चा में है. कहा जा रहा है कि इस गाने के लिए सामंथा ने अच्छी खासी फीस चार्ज की है. उन्हें इस गाने में परफॉर्मेंस के लिए डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः Oo Antava: Pushpa में सनसनी मचाने के बाद एक बार फिर धमाल करेंगी Samantha, इस फिल्म में होगा आइटम सॉन्ग!Oo Antava: Pushpa में सनसनी मचाने के बाद एक बार फिर धमाल करेंगी Samantha, इस फिल्म में होगा आइटम सॉन्ग!