Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने शेयर की अपने पेट्स के साथ प्यारी फोटो, इनकी क्यूटनेस पर आपका दिल आ जाएगा!
Samantha Ruth Prabhu Instagram: सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
![Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने शेयर की अपने पेट्स के साथ प्यारी फोटो, इनकी क्यूटनेस पर आपका दिल आ जाएगा! Samantha Ruth Prabhu Instagram Latest Updates Divorce Pushpa Movie Song Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने शेयर की अपने पेट्स के साथ प्यारी फोटो, इनकी क्यूटनेस पर आपका दिल आ जाएगा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/f2ae9079fc9b40983350463bdd0c4f03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu Life: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक एक्ट्रेस के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में लोग पढ़ना और सुनना चाहते हैं. बहरहाल, सामंथा फिलहाल एक बेहद क्यूट वजह के चलते चर्चाओं में हैं. असल में सामंथा ने हाल ही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में आप उन्हें देख सकते हैं जिनसे आज की डेट में एक्ट्रेस सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस के प्यारे और क्यूट पेट्स हश (Hash) और साशा (Sasha) की जो हरदम सामंथा के साथ नज़र आते हैं.
सामंथा द्वारा हाल ही में इन्स्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें हश और साशा को एक्ट्रेस के साथ बैड पर सोते हुए देखा जा सकता है. यह तस्वीरें देख आपको भी हश और साशा की क्यूटनेस का अंदाजा हो जाएगा. यह पहला मौक़ा नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपने पपीज के साथ वाली फ़ोटोज़ शेयर की हों इससे पहले भी सामंथा के वर्कआउट के दौरान की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस के वर्कआउट के दौरान उनके दोनों पेट्स हश और साशा बीच में आ गए थे. बहरहाल, बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सामंथा जल्द ही फिल्म ‘शकुंतलम’ में नज़र आएंगी.
आपको बता दें कि पिछले साल तलाक और वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 2’(The Family Man 2) को लेकर चर्चाओं में आईं सामंथा, हाल ही में फिल्म पुष्पा (Pushpa) को लेकर भी चर्चाओं में हैं. एक्ट्रेस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में नज़र आई हैं जो खासा पॉपुलर हो रहा है.
Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)