Samantha Ruth Prabhu Photo: नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस, फोटो वायरल
Samantha Ruth Prabhu Photo: सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिनों पहले ही पति नागा चैनत्य से अलग होने की घोषणा की है. इसी बीच सामंथा को हाल ही में वेटरनरी क्लिनिक में स्पॉट किया गया.
![Samantha Ruth Prabhu Photo: नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस, फोटो वायरल Samantha Ruth Prabhu Photo Actress Samantha Ruth Prabhu gave her first public appearance in this style After the announcement of divorce With Naga Chaitanya Samantha Ruth Prabhu Photo: नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस, फोटो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/e23f5b0878fc7a9c9c99d6c120aadfb6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Ruth Prabhu Photo: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने शादी के चार साल बाद जैसे ही तलाक की घोषणा की, फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर करनी शुरू कर दी. इस कपल को चैसम के नाम से भी जाना जाता था. तलाक के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों ने अपने फैंस और मीडिया से गुजारिश की थी कि प्राइवेसी बनाए रखें. इन दिनों नागा चैतन्य अपनी अपकमिंक प्रोजेक्ट को प्रमोट कर रहे हैं, तो वहीं सामंथा दुनिया से थोड़ी कटी हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में जब एक्ट्रेस को वेटरनरी क्लिनिक में बुधवार को स्पॉट किया गया, तो फैंस ने राहत की सांस ली. फैंस काफी समय से सामंथा की हालत को जानने के लिए बेताब थे.
Mommy with her two babies at the pets clinic for their general checkup !
— Multi Fandom (@multifandom5928) September 13, 2021
Mom’s duties…………@Samanthaprabhu2 #SamanthaRuthPrabhu #SamanthaAkkineni #HashAndSaasha #Brothersister #Samantha #Hash #Saasha #TugLife pic.twitter.com/mE8I2SE8lD
वेटरनरी क्लिनिक से जैसे ही सामंथा की फोटो उनके पेट के संग सामने आई, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. फोटो में सामंथा मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं. फोटो में सामंथा व्हाइट टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसमें वो काफी एलिगेंट नजर आ रही हैं. तलाक की घोषणा के बाद इसे समांथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस माना जा रहा है. मालूम हो सामंथा एनिमल लवर हैं, वो दो पपीज की देखभाल भी करती हैं. सामंथा ने बताया था कि जबसे वो अपने पपी हश को घर लेकर आई हैं, वो उनका स्ट्रेस रिलीवर बन चुका है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जब उनके तलाक की कार्यवाही हो रही थी उस दौरान भी सामंथा एक पपी को घर लेकर आई थीं, जिसका नाम उन्होंने साशा रखा है. जिसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि सामंथा के लिए उनके सच में स्ट्रेस रिलीवर है. वर्कफ्रंट कि बात करें तो सामंथा पूरी तरह से जूनियर एनटीआर के संग Evaru Meelo Koteeswarulu के हॉट सीट पर नजर आने के लिए तैयार हैं. इस एपिसोड को विजयदशमी के दिन टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा सामंथा ने अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतलम के लिए डबिंग शुरू कर दी है, इस फिल्म को गुनाशेखर डायरेक्ट कर रहे हैं. एक रिपोर्ट कि मानें तो द फैमिली मैन 2 में शानदार अभिनय के बाद से सामंथा को बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के ऑफर भी मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)