Samantha on Bollywood Debut: सामंथा रूथ प्रभु का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा, इस कारण से हैं हिंदी फिल्मों से दूर
Samantha On Bollywood: फैमिली मैन 2 की सक्केस के बाद फैंस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को हिंदी फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं. एक्ट्रेस ने इसपर अपने विचार शेयर किए हैं.
![Samantha on Bollywood Debut: सामंथा रूथ प्रभु का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा, इस कारण से हैं हिंदी फिल्मों से दूर Samantha Ruth Prabhu revelas why she making distance with bollywood films Samantha on Bollywood Debut: सामंथा रूथ प्रभु का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा, इस कारण से हैं हिंदी फिल्मों से दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/4bf331398c24a759a74c3abb3c5f4ca1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samantha Opens Up On Bollywood: सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने साल 2021 में 'फैमिली मैन 2' (Family Man 2) से हिंदी इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाया है. सामंथा रूथ प्रभु (samantha) को फैमिली मैन 2 के उनके किरदार 'राजी' के लिए काफी तारीफें मिली थी जिसके बाद से उनके फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों (Samantha Hindi Movies) में देखने के लिए बेताब हैं. ऐसे में सामंथा ने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. सामंथा (Samantha) ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ किया है कि वह लंबे समय तक अभी हिंदी फिल्मों से दूरी बनाकर रखेंगी.
सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने एक एंटरटेमेंट पेपर को इंटरव्यू के दौरान अपने बॉलीवुड में करियर को लेकर बताया कि वह अभी साउथ में ही अपने पैर जमा रही हैं. अपने काम को लेकर उन्हें पिछले दो सालों में कॉन्फिडेंस आया है. सामंथा (Samnatha Interview) ने कहा कि वह अभी भी गलत च्वाइस करती हैं और वह काम नहीं कर रही हैं जो उन्हें संतुष्टि दे. सांमथा ने इसी के साथ कहा कि पिछले दो सालों में बहुत कुछ बदल गया है. उनमें कॉन्फिडेंस आया है नई चीजों को करने के लिए.
View this post on Instagram
सामंथा (Samantha) ने साथ ही बताया कि वह सब कुछ ट्राई करके नहीं देखतीं कि क्या चल रहा है. वह चीजों को परफेक्ट बनाने के लिए समय लेती हैं. इसलिए उन्हें अभी दूसरे चैलेंज्स लेने में समय लगता है, यहां भी उन्हें इसलिए इतना टाइम लग रहा है.
ये भी पढ़ें: Munmun Datta Stylish Photos: सूरज की किरणों में सोने सी चमकती बबिता जी का दिखा दिलकश अंदाज ने छीना फैंस का चैन
सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा, उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह ये वेब सीरिज करेंगी. सामंथा (Samnatha Movies) ने यह भी कहा कि वह सीख रही हैं कि किस तरह से कभी भी ना नहीं कहना है. सामंथा का कहना है कि उन्हें इस शो के लिए उतनी तारीफ मिल रही है जितनी उन्होंने सोची भी नहीं थी. सामंथा (Samantha) ने बताया कि उन्हें अब ऐसा लगता है कि वह नए चैलेंज्स ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Mouni Roy Photos: मौनी रॉय ने छोटी ड्रेस में दिखाया बिंदास अंदाज, फुटवीयर्स के हो रहे हैं खूब चर्चे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)