सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का गुदवाया था टैटू, तलाक के बाद अब एक्ट्रेस को हो रहा पछतावा!
सामंथा और नागा ने पिछले साल चार साल की शादी के बाद रिश्ता तोड़ लिया था. दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक की जानकारी दी थी.
![सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का गुदवाया था टैटू, तलाक के बाद अब एक्ट्रेस को हो रहा पछतावा! Samantha Ruth Prabhu talked about her relationship with tattoos and why she regrets getting them सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का गुदवाया था टैटू, तलाक के बाद अब एक्ट्रेस को हो रहा पछतावा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/76b5ec8eb7e3d10a32ce98f1e8a14937_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा जिसमें फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे. इस दौरान फैन्स ने उनके टैटू से जुड़े सवाल भी पूछे. एक फैन ने सामंथा से पूछा, कोई टैटू आइडिया जो आप कभी ट्राय करना चाहेंगी. सामंथा ने इस सवाल के जवाब में अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, क्या आप जानते हैं कि मुझे अपनी युवावस्था में अगर खुद को सलाह देनी होती तो मैं कहती कि कभी भी शरीर पर टैटू मत करवाना. कभी नहीं , कभी भी नहीं.
आपको बता दें कि सामंथा के शरीर पर तीन टैटू हैं. एक टैटू उन्होंने अपनी बैक पर गुदवाया है जिसमें लिखा है YMC यानी Ye Maaya Chesave. ये उनकी पहली फिल्म का नाम है. फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी जिसमें एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. एक अन्य टैटू सामंथा ने अपनी रिब्स पर गुदवाया है जिसमें Chay लिखा हुआ है.
ये नागा चैतन्य का निकनेम है. तीसरा टैटू सीधी कलाई पर गुदवाया है जिसमें एक एरो का साइन बना हुआ है. नागा चैतन्य ने भी अपनी सीधी कलाई पर यही टैटू गुदवाया था. नागा से शादी टूटने के बाद शायद सामंथा को ये टैटू गुदवाने का अफसोस है.
आपको बता दें कि सामंथा और नागा ने पिछले साल चार साल की शादी के बाद रिश्ता तोड़ लिया था. दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक की जानकारी दी थी. दोनों ने धूमधाम से 2017 में गोवा में शादी रचाई थी लेकिन इनकी शादी टूटने से फैन्स को तगड़ा झटका लगा था. सामंथा पिछले साल वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 और फिल्म पुष्पा के चलते सुर्खियों में आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)