Samantha Ruth Prabhu ने कहा- 'फैमली मैन' ने उन्हें काफी फायदा पहुंचाया, Manoj Bajpayee शो को करने वाले थे मना
Samantha Ruth Prabhu in Family Man: 'फैमली मैन 2' को लेकर IIFI पैनल डिस्कशन में मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) और सामंथा(Samantha) ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
Manoj Bajpayee and Samantha Ruth Prabhu: नेशनल अवार्ड विनर मनोज बाजपई(Manoj Bajpayee) ने आईएफएफआई फेस्टिवल में बताया कि उन्हें श्रीकांत तिवारी के रोल के लिए उन्हें किसी रेफरेंस की जरुरत नहीं थी. मनोज बाजपई ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह पहले सीरिज के लिए मना करने वाले थे लेकिन फिर स्थितियां ऐसी बनीं और उसका रिजल्ट आज सभी के सामने है. वहीं सामंथा रूथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) जिन्होनें राजी का कैरेक्टर निभाया है, उन्होनें बताया कि फैमली मैन ने उन्हें काफी फायदा पहुंचाया है.
मनोज बाजपई ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान फैमली मैन को लेकर कहा कि जो एक्टर देश के मिडिल क्लास परिवार से आता है उसे किसी दूसरे आदमी पर अपना किरदार निर्भर करने की जरुरत नहीं है. मनोज बाजपई ने कहा हम मिडिल क्लास है. हमें किसी का रेफेरेंस लेने की जरुरत नहीं. हम खुद रेफरेंस हैं. मुझे श्रीकांत तिवारी बनने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ी. मुझे अपने अंदर देखना था और श्रीकांत तिवारी को ढूंढना था. मुझे मेरे पिता की जिंदगी, भाई की जिंदगी और मेरे पड़ोसी की जिंदगी में देखना था और हर जगह श्रीकांत तिवारी मिल जाता.
मनोज बाजपई ने फिल्म फेस्टिवल के दौरान बताया कि सीरीज का ऑफर उनके पास तब आया जब उनके पास कई ऑफर्स थे. मनोज ने बताया कि वह उन्हें लेने में डर रहे थे. वह क्लियर नहीं थे कि इसका पार्ट बनना चाहिए या नहीं. मनोज ने बताया था कि उन्हें किसका पार्ट बनना चाहिए ये क्लियर नहीं था लेकिन वह श्योर थे कि उन्हें किसका हिस्सा नहीं बनना है.
सामंथा रुथ प्रभु ने फैमली मैन में श्रीलंकन तमिल लिबरेशन फाइटर राजी का किरदार निभाया था. सामंथा ने बताया कि फैमली मैन के रोल ने उन्हें मल्टी डायमिनशनल कैरेक्टर निभाने का मौका दिया. सामंथा ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर वह हमेशा से अपनी बाउंड्रीज को पुश करना चाहती थीं और नए इमोशन एक्सप्लोर करना चाहती थीं. राजी के किरदार के साथ वह बिल्कुल डिफरेंट थीं और यह बहुत उत्साह देने वाला था क्योंकि वह नए आयाम तलाश पा रही थीं. सामंथा ने बताया कि राजी के रोल ने उन्हें बहुत फायदा पहुंचाया है. इस कैरेक्टर ने उनके लिए कई रास्ते खोले हैं. आज की ऑडियंस कैरेक्टर और एक्टर को भी अलग कर पाती है.