जानिए कौन थे एक्टर Sameer Sharma, इन फिल्मों में आ चुके थे नजर
समीर शर्मा को उनके घर पर 5 अगस्त की रात को मृत पाया गया. वह 44 वर्ष के थे. उनका शव मुंबई के मलाड में स्थित उनके घर में पंखे से लटका मिला.
छोटे पर्दे के फेमस एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर सुसाइड किया. समीर 'कहानी घर-घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'ये रिश्ते प्यार के' जैसे कई टीवी सीरिल्स में काम कर चुके थे. उनका शव मुंबई के मलाड में स्थित उनके घर में पंखे से लटका मिला. अभिनेता ने ये कदम किस कारण उठाया अभी तक यह वजह सामने नहीं आई है.
दिल्ली के रहने वाले थे समीर समीर दिल्ली के रहने वाले थे. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बैंगलोर चले गए. उन्होंने इसके बाद एक विज्ञापन एजेंसी और आईटी कंपनी में काम किया. बैंगलोर में समीर ने कुछ वक्त के लिए रेडियो सिटी में भी काम किया. बाद में वह अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली पहचान समीर ने स्टार वन के सीरियल 'दिल क्या चाहता है' से टेलीविजन डेब्यू किया और इसके बाद 'कहानी घर घर की' में कृष्ण अग्रवाल की भूमिका निभाई. लेकिन उन्हें पहचान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से मिली. इस सीरियल में उन्होंने तुषार का किरदार अदा किया. इस शो में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई.समीर सब टीवी के फेमस शो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' का भी हिस्सा रहे. उन्होंने 9X पर 'वीरनवाली' धारावाहिक में एक हॉकी कोच की भी भूमिका निभाई. उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शौर्य माहेश्वरी की भूमिका निभाई.
फिल्म में भी किया काम अभिनेता समीर शर्मा ने फिल्म में भी काम किया. समीर शर्मा ने 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म 'हसी तो फंसी' में सहायक भूमिका निभाई. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इसके बाद समीर ने साल 2107 में आई फ़िल्म 'इत्तेफ़ाक' मे भी काम किया. अभिनय के अलावा उन्होंने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया.
ये भी पढ़ें:
घर में अकेले रहते थे समीर सिंह, पुलिस को दो दिन पहले आहत्महत्या करने का शक