Goa Vacay: समीरा रेड्डी पति और बच्चों संग गोवा में एन्जॉय कर रही हैं वीकेंड, खूब वायरल हो रहा है ये अंदाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी गोवा में पति और बच्चों के साथ गोवा में वीकेंड एन्जॉय कर रही हैं. इसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक फनी कैप्शन भी लिखा है.
![Goa Vacay: समीरा रेड्डी पति और बच्चों संग गोवा में एन्जॉय कर रही हैं वीकेंड, खूब वायरल हो रहा है ये अंदाज Sameera Reddy is in goa with husband akshai varde enjoy weekend Goa Vacay: समीरा रेड्डी पति और बच्चों संग गोवा में एन्जॉय कर रही हैं वीकेंड, खूब वायरल हो रहा है ये अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/15/63b553415259ea9ee3b7c9cbf4bcea5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी और अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वह अपनी फैमिली के साथ काफी ज्यादा क्वैलिटी टाइम बिताती रहती हैं. उन्होंने हाल मे अपने पति अक्षय वर्दे के साथ वाली तस्वीर शेयर की है.
समीरा रेड्डी इस वक्त अपने पति और बच्चों के साथ गोवा में वीकेंड एन्जॉय कर रही हैं. इस तस्वीर में समीरा बिकिनी में दिख रही हैं और उनके पति शर्टलेस हैं. इसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए समीरा पैरेंट्सहुड का भी जिक्र किया है और इसे फनी कैप्शन दिया है.
समीरा रेड्डी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"वीकेंड हमारा टाइम. पूरे 2 सेकंड के लिए और फिर वापस हमारे 2 बंदरों के पास." इसके साथ ही उन्होंने आंखों में प्यार भरे और हंसने वाले स्माइली के साथ बंदर वाले इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए हैं. उन्होंने हैशटैग के साथ पैरेंट्स, लाइफ, हस्बैंडवाइफ, वीकेंडवाइब्स और गोवा लिखा है.
View this post on Instagram
बच्चों के साथ गोवा में
समीरा रेड्डी के इस कैप्शन से लगता है कि वह अपने पति के साथ मुश्किल से वक्त निकाल पाई हैं और कुछ पलों के बाद वापस अपने बच्चों के साथ टाइम बिता रही हैं. समीरा के पति अक्षय़ की मां मंजरी वर्दे सास मंजरी वर्दे ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"गोवा के ना भूलने वाले पल."
बॉडी पॉजिटिविटी आइकन हैं समीरा
बता दें कि समीरा रेड्डी दो बच्चों की मां हैं. वह एक फिटनेस और बॉडी पॉजिटिविटी आइकन हैं. हालांकि वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर है, फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता है. वह अक्सर वर्कआउट पोस्ट के साथ अपने शरीर को प्यार करते हुए स्वस्थ रहने को बढ़ावा देती है.
ये भी पढ़ें-
Independence Day 2021: देश मना रहा आजादी का जश्न, अक्षय कुमार ने बताया क्यों है भारतीय होने पर गर्व?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)