Akshay Kumar: एक फिल्म में काम करने के 100 करोड़ तक फीस लेते हैं अक्षय कुमार, नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Akshay Kumar Fees: हर साल 4-5 फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. हर फिल्म के लिए ये करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
Akshay Kumar Networth: बॉलीवुड सुपरस्टार्स में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) के चलते सुर्खियों में हैं. अक्षय इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज की दमदार भूमिका निभाकर चर्चा बटोर रहे हैं. फिल्म में उनकी परफॉरमेंस की तारीफ की जा रही है. आपको बता दें कि अक्षय मौजूदा समय के सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 14 करोड़ डॉलर यानी करीब 1066 करोड़ रुपए है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय हर एड के लिए 6-7 करोड़ फीस लेते हैं. हर साल 4-5 फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. हर फिल्म के लिए ये करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, वहीं कई फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें अक्षय प्रॉफिट शेयरिंग पर साइन करते हैं.
फिल्मों और एड के अलावा अक्षय प्रोडक्शन कंपनी हरि ओम और ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स से भी मोटी कमाई करते हैं. अक्षय वर्ल्ड कबड्डी लीग की टीम खालसा वॉरियर के भी मालिक हैं. इन्होंने 300 करोड़ की पर्सनल इन्वेस्टमेंट की है. 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए अक्षय की नेटवर्थ 2050 करोड़ रुपए है, वहीं एक्टर 11 लग्जरी गाड़ियों और बाइक्स के भी मालिक हैं.
कोरोनाकाल में अक्षय पीएम केयर फंड में 25 करोड़ का दान देने के चलते सुर्खियों में आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म सेल्फी समेत कुछ अन्य बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे.उनकी पिछली फिल्म अतरंगी रे ने बॉक्सऑफिस पर कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग