'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आएंगी सना अमीन शेख, देव और सोनाक्षी की जिंदगी में लाएंगी ट्विस्ट
टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भीः नई कहानी' में संजना नाम का नया किरदार जुड़ने जा रहा है. इस किरदार को एक्ट्रेस सना अमीन शेख निभाएंगी. उनका दावा है कि वह शो में नए ट्विस्ट लेकर आएंगी.
टीवी का पॉपुलर रोमांटिक शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भीः नई कहानी' में नया किरदार जुड़ने जा रहा है. इस किरदार का नाम 'संजना' होगा, जिसे एक्ट्रेस सना अमीन शेख निभाएंगी. इसमें वह एक खुशमिजाज लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी, जोकि फैमिली ओरिएंटेड भी है.
वह शो के लीड किरदार 'देव' और सोनाक्षी की जिंदगाी में आएंगी. ये शो में नए ट्विस्ट और टर्निंग प्वाइंट लेकर आने वाली हैं. शो में देव का किरदार शाहीर शेख निभा रहे हैं, जबकि सोनाक्षी का किरदार एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं.
सना अमीन शेख ने शो में अपने किरदार के बारे कोईमोई को दिए इंटरव्यू में हुए कहा, "शो में मेरा किरदार देव और सोनाक्षी की प्रेम कहानी में एक नया मोड़ जोड़ देगा. दिल टूटने के बाद, संजना अब अपनी जड़ों से जुड़ने और बहुत जरूरी स्थिरता खोजने की कोशिश कर रही है."
ऑडियंस होगी हैरान
सना अमीन शेख आगे कहती हैं,"एक बार जब वह देव के सामने आती हैं, तो बहुत कुछ बदलना शुरू हो जाता है. जैसे-जैसे ट्रैक आगे बढ़ेगा, स्थिति और ज्यादा तेज होती जाएगी और दर्शकों को झटके और आश्चर्य की एक सीरीज नजर आने लगेगी."
View this post on Instagram
पहले भी कर चुकी हैं शाहीर के साथ काम
सना कहती हैं, "मैं हमेशा से कुछ रंग जैसा शो करना चाहती थी...जो किसी विशेष स्टाइल में नहीं आता. मेरा किरदार देव के किरादर से प्रभावित है और जैसे-जैसे ट्रैक आगे बढ़ेगा यह दिलचस्प होता जाएगा. इसके अलावा, मैंने कई साल पहले 'क्या मस्त है लाइफ' नाम के टीवी शो में शहीर के साथ काम किया है."
ये भी पढ़ें-
'मुगलों' को लेकर फिल्ममेकर कबीर खान ने दिया बड़ा बयान, कहा - वो तो असली राष्ट्र-निर्माता थे