Sana Khan की शादी को एक महीना हुआ पूरा, Anas Saiyad से निकाह करने के फैसले पर कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि सना और अनस ने 20 नवंबर को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. जिसके बाद सना और अनस की ढ़ेरों फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जमकर वायरल हुईं थीं. हाल ही में यह जोड़ा कश्मीर में हनीमून मनाने गया था इस दौरान पल-पल का अपडेट सना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दे रहीं थीं.
![Sana Khan की शादी को एक महीना हुआ पूरा, Anas Saiyad से निकाह करने के फैसले पर कही ये बड़ी बात sana khan completes one month of marriage calls marrying anas saiyad Sana Khan की शादी को एक महीना हुआ पूरा, Anas Saiyad से निकाह करने के फैसले पर कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/20231335/sana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस सना खान और अनस सैय्यद की शादी को एक महीने पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर सना ने अपने फैन्स को सरप्राइज़ देते हुए एक अनसीन वीडियो शेयर किया है जो कि उनकी शादी के दौरान का ही है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो पोस्ट में सना लिखती हैं, 'मेरी ज़िन्दगी का सबसे बेस्ट डिसीजन'.
View this post on Instagram
सना आगे लिखती हैं कि, ' पिछले महीने आज ही के दिन मैने 'क़ुबूल है' कहा था. आज एक महीना हो चुका है अल्हम्दुलिल्लाह बस ऐसे ही हंसते-हंसते पूरी ज़िन्दगी निकल जाए. मेरी ज़िन्दगी का अब तक का सबसे सही फैसला और हां यह दुपट्टा मेरी सासू मां ने मेरे लिए बनाया है.'
आपको बता दें कि सना और अनस ने 20 नवंबर को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. जिसके बाद सना और अनस की ढ़ेरों फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जमकर वायरल हुईं थीं. हाल ही में यह जोड़ा कश्मीर में हनीमून मनाने गया था इस दौरान पल-पल का अपडेट सना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दे रहीं थीं. कश्मीर की बर्फीली वादियों में सना और अनस की बॉन्डिंग इनके फैन्स द्वारा भी खूब पसंद की गई थी. आपको बता दें कि सना, - 'जय हो', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' आदि बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
बहरहाल, कुछ समय पहले ही सना ने अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने का फैसला करते हुए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. इस बारे में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान, सना के शौहर अनस ने कहा, 'मैने कभी सना को ऐसा करने के लिए फ़ोर्स नहीं किया. उन्होंने लगभग छह महीने पहले इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की थी कि वह अब से हिजाब पहनेंगीं. शुरू में लोगों को लगा कि यह सब कोरोना के कारण काम ना मिलने के चलते है लेकिन वह शुरू से ही इस काम से खुद को अलग करना चाहतीं थीं. मैं चाहता था कि वह थोड़ा और समय लें लेकिन उनका इरादा मजबूत था. यहां तक की एक बारी तो मुझे भी सना ने इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले पर हैरानी हुई थी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)