Sana Khan मालदीव में अपने पति के साथ मना रही हैं छुट्टियां, स्विमिंग पूल में एक्ट्रेस का दिखा 'फनी अंदाज"
Sana Khan Swimming Pool Video: हाल ही में सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो मालदीव के पूल में प्लास्टिक के एक बत्तख पर बैठी इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
![Sana Khan मालदीव में अपने पति के साथ मना रही हैं छुट्टियां, स्विमिंग पूल में एक्ट्रेस का दिखा 'फनी अंदाज Sana khan enjoying sitting on a duck in maldives Sana Khan मालदीव में अपने पति के साथ मना रही हैं छुट्टियां, स्विमिंग पूल में एक्ट्रेस का दिखा 'फनी अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/d2b2bd15ca5929aec78b661339aee5cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Khan Swimming Pool Video: एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है. वो बीते कुछ दिनों अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ मालदीव में मस्ती कर रही हैं. वह लगातार इस हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सना ने भले ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके हर पोस्ट को उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं. अब सना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिससे वह पानी में पलटती नजर आ रही हैं. सना खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. इसमें वह मालदीव के सुहावने मौसम में स्विमिंग पूल में प्लास्टिक की बत्तख पर बैठकर मस्ती कर रही हैं.
View this post on Instagram
सना खान की वीडियो में पति अनस की आवाज आती है, वो पूछते हैं 'क्या आप मजाक कर रही हैं?', इस सवाल के जवाब में सना जोर से उछलती हैं और 'हां' कहती हैं. सना ने इतनी जोर से छलांग लगाई कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए सना ने कमेंट में लिखा, 'मेरे गिरने का वक्त देखिए. बहुत तेज हवा है इसलिए संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल है'
खान ने अपने टीवी करियर में अब तक 50 से अधिक शो किए हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान छोटे पर्दे पर कलर्स के बहुचर्चित-और विवादित शो बिग बॉस से मिली. इस शो में वो राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थीं. हालांकि इन सब के बावजूद वो शो की सेमीफइनलिस्ट रही थीं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, मैं बिग बॉस के घर के अंदर सबसे छोटी थी, मैने वंहा कोई गेम नहीं खेला, जो था सब सच था. मुझे ख़ुशी हैं कि मैं टॉप थ्री तक पहुंच सकी.
Video: सना खान की उम्मीदों पति अनस सैयद ने फेरा पानी, वीडियो शेयर बोलीं- मुझे जो मिला वो पागलपन था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)