अभिनेत्री सना पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं अब सना खान ने निकाह भी रचा लिया है. ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि सना खान ने ये निकाह पैसे के लिए रचाया है. लेकिन आपको बता दें कि इंडस्ट्री को अलविदा कहने से पहले सना खान कमाई के मामले में कम नहीं थीं.


रिपोर्ट्स के अनुसार सना खान ने जब इंडस्ट्री छोड़ी तो वो अपनी करियर के काफी अच्छे मुकाम पर पहुंच गई थी. उस वक्त वो एक एक फिल्म के काफी अच्छी फीस चार्ज करती थी. एक साल में करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई करती थीं. हालांकि एक फिल्म की उनकी फीस को लेकर पब्लिक डोमोन में ऑफिशियल आंकड़े नहीं दिए गए हैं.


आपको बता दें कि 21 अगस्त 1988 में मुंबई में जन्मीं सना खान ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की थी. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्में की हैं. सना मुंबई के धारावी में पली बढ़ी हैं. उनके पिता कन्नूर के मलयाली मुस्लिम हैं. वहीं उनकी मां सईदा मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की है. बचपन से ही सना एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं.


सना खान ने साल 2005 में कम बजट की फिल्म 'यही है हाई सोसाइटी' से डिब्यू किया. फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा', 'धन धना धन गोल' में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दी. हिंदी फिल्मों में कुछ खास सफलता ना मिलने पर उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया. 2014 में सना, सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में दिखीं. इसके बाद उन्होंने 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्में कीं.


सना खान ने 2012 में 'बिग बॉस' सीजन छह में हिस्सा लिया. शो में वो टॉप थ्री कंटेस्टेंट बनीं. इसके अलावा सना ने 'झलक दिखला जा 7', 'खतरों के खिलाड़ी 6', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'एंटरटेनमेंट की रात' और 'किचन चैम्पियन' में काम किया. इस साल की शुरुआत में सना वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में भी नजर आई थीं.