सना खान के पति अनस सैय्यद ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, लिखा- 'खूबसूरत पत्नी वही जो स्वर्ग के करीब ले जाए'
सना खान के पति अनस सैय्यद ने शादी के दिन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सना खान और अनस कैमरे की तरफ पीठ दिखाकर चल रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनस ने लिखा कि वह खूबसूरत पत्नि वो नहीं है, जो आपको सूट करे बल्कि वो है जो स्वर्ग के करीब ले जाए.
![सना खान के पति अनस सैय्यद ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, लिखा- 'खूबसूरत पत्नी वही जो स्वर्ग के करीब ले जाए' Sana Khan husband Anas Saiyad shares unseen wedding photos and talking about her wife सना खान के पति अनस सैय्यद ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, लिखा- 'खूबसूरत पत्नी वही जो स्वर्ग के करीब ले जाए'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/03202944/Sana-Anas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना खान सैय्यद ने पिछले साल एक निजी समारोह में अनस सैय्यद के साथ शादी करने के बाद से लगातार सुर्खियों में है. सना और उनके पति अनस को सोशल मीडिया पर काफी प्यार और प्रशंसा मिल रही है. सना खान लगातार अपनी शादी के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं, लेकिन अब उनके पति अनस ने भी शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.
अनस ने शादी के दिन की ये अनदेखी तस्वीर शेयर की और इसका कैप्शन लिखा,"सबसे सुंदर पत्नी वह नहीं है जो आपको सूट करती है, बल्कि वह जो आपको स्वर्ग के करीब लाती है. अल्लाह ने बहुत करम का फैसला फरमाया." इस तस्वीर में सना और अनस कैमरे की तरफ पीठ करके चल रहे हैं. सना ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है जबकि अनस ने सफेद रंग का कुर्ता-पयजामा पहना हुआ था.
यहां देखिए सना और अनस की अनदेखी तस्वीर-
शेयर किया ये वीडियो इससे पहले सना खान ने अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह आयतुल कुर्सी पढ़ती हुई नजर आ रही थीं. सना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अयातुल कुरसी... ये आपको बुरी नजर से बचाए, घर से बाहर जाने से पहले और हर नमाज के बाद इसे बोलना न भूलें. जब भी आपका साथ घर से काम के लिए बाहर निकले ये सुरह को जरूर बोलें..' यहां देखिए सना खान का वीडियो-View this post on Instagram
इस वजह से छोड़ी इंडस्ट्री सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने पर कहा कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि उन्हें इतना देर में क्यों महसूस हुआ कि वह गलत प्रोफेशन में है. उन्होंने कहा,"बहुत चीजें आपको तुरंत रियलाइज होती हैं. आपको इतना ग्लैमर और नाम मिल जाता है कि, या तो आपको कुछ दिखाई नहीं देता है या फैसला नहीं ले पाते हैं. मेरे मामले में जीवन का निर्वाह का सवाल थे. मैं अपने परिवार में अहम कमाने वाली थी. लॉकडाउन ने महसूस करने में मेरी मदद की और मैंने ये कदम उठाया. सिर्फ काम करना ही मेरा मकसद नहीं है. इंडस्ट्री ने जो भी मुझे दिया मैं उसके लिए आभारी हूं, लेकिन महसूस हुआ कि मैं उनसे जुड़ाव करने नहीं गई हूं." ये भी पढ़ें-View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)