बुर्के में लिपटी Sana Khan की पति ने खींचीं इतनी खूबसूरत तस्वीरें, मालदीव में मना रही हैं हॉलिडे
सना खान (Sana Khan) मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं. वह अपने पति मुफ़्ती अनस सैयद के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. मालदीव से सना एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं
![बुर्के में लिपटी Sana Khan की पति ने खींचीं इतनी खूबसूरत तस्वीरें, मालदीव में मना रही हैं हॉलिडे Sana Khan shares gorgeous pictures of her in Maldives बुर्के में लिपटी Sana Khan की पति ने खींचीं इतनी खूबसूरत तस्वीरें, मालदीव में मना रही हैं हॉलिडे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/69be59e9169c6aa365ba183168e64ca2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sana Khan in Maldives: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं सना खान (Sana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों सना मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं. वह अपने पति मुफ़्ती अनस सैयद के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. मालदीव से सना एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में उन्होंने बुर्के में नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका खूबसूरत अंदाज सामने आया है. मल्टीकलर्ड बुर्के में सना का लुक देखते ही बन रहा है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पति अनस को धन्यवाद कहा है. सना ने लिखा, मेरे पति इतनी तेज़ हवा में भी इतनी खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. इससे पहले सना ने कुछ वीडियो शेयर किए थे जिसमें वह झूला झूलते दिख रही थीं. उनके पति उन्हें झूला झुलाते दिखते हैं लेकिन वो इतनी तेज झूला झुलाने लगते हैं कि सना की हंसी नहीं रूकती और वह गिरते-गिरते भी बच जाती हैं.आपको बता दें कि सना ने पिछले साल गुजरात के मुफ़्ती अनस से शादी करके चौंका दिया था.
View this post on Instagram
इससे पहले ही सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था और कहा था कि वह अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. सना ने जय हो जैसी फिल्म में काम किया था. वह बिग बॉस की भी एक्स-कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. पिछले साल आई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स उनका लास्ट प्रोजेक्ट था. सना पिछले साल की शुरुआत में कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ ब्रेक अप के चलते सुर्खियों में थीं. सना ने मेल्विन पर धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके साथ रिलेशनशिप में होते हुए भी वह कई अन्य लड़कियों के साथ रिलेशन में था.
ये भी पढ़ें:
Video: सना खान की उम्मीदों पति अनस सैयद ने फेरा पानी, वीडियो शेयर बोलीं- मुझे जो मिला वो पागलपन था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)