Sana Khan Anas Sayyed Wedding Anniversay: बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) और गुजरात के बिजनेसमैन अनस सैयद (Anas Saiyad) की शादी का एक साल पूरा हो गया है. शादी की पहली सालगिरह पर सना खान ने पति के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है. सना खान की ये तस्वीर और पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में दोनों पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे हैं. 


इस फोटो को शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा है, "मैं आपके दीन, अखिरा और बीच में सब कुछ के लिए प्रार्थना करती हूं, जैसे मैं अपने लिए प्रार्थना करती हूं. मैं आपके लिए वैसे ही प्रार्थना करती हूं. जब मैं आपके लिए प्रार्थना करती हूं, तो ऐसा लगता है कि, मैं अपने लिए प्रार्थना कर रही हूं, क्योंकि मैं जो अपने लिए चाहती हूं, वो आपके लिए भी चाहती हूं. आप मुझे अल्लाह के करीब ले जाते हैं, न कि उस पाप के लिए, जिसकी आप प्रतीक्षा कर रहे थे. शादी की पहली सालगिरह ख़ूब मुबारक हो @anas_saiyad20. जल्द ही हमारे लिए फोटो पृष्ठभूमि के वास्तविक में बदलने का इंतजार नहीं कर सकती. इंशा अल्लाह."



आपको बता दें कि सना खान ने सूरत के मौलवी और बिजनेसमैन अनस सैयद के साथ 20 नवंबर 2020 को प्राइवेट तरीके से शादी की थी. उन्होंने 22 नवंबर 2020 को अपनी शादी की घोषणा करते हुए अपनी वेडिंग फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से प्यार करो. अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से शादी की. अल्लाह हमें इस दुनिया में एकजुट रखे. और हमें जन्नत में फिर से मिलाएं.” 


ये भी पढ़ें:


Smriti Irani Weight Loss: स्मृति ईरानी ने वजन कम कर किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, वायरल हो रही हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें



Wedding Album: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मशहूर स्टार मे रचाई दूसरी शादी, दो साल का है इनका बेटा, फेरों-जयमाला से लेकर सिंदूर तक की रस्म की इनसाइड तस्वीरें