33 साल की हुईं सना खान, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' से आई थीं सुर्खियों में
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. सना, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 6' से काफी चर्चा में आई थीं और इसी से उन्हें प्रसिद्धि और भव्यता मिली.
![33 साल की हुईं सना खान, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' से आई थीं सुर्खियों में sana khan turns 33, got fame from salman khan's show bigg boss 33 साल की हुईं सना खान, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' से आई थीं सुर्खियों में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22181330/sana-khan-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सना खान का शुक्रवार को जन्मदिन था, अभिनेत्री इस दौरान अपना 33वां जन्मदिन मनाया. बिगबॉस का हिस्सा बनने के दौरान सना खान ने सभी का दिल जीता था और बाद में उन्होंने टीवी से फिल्मों का रुख किया. सना का जन्म 21 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. सना सलमान खान के शो 'बिग बॉस 6' से काफी चर्चा में आई थीं और इसी से उन्हें प्रसिद्धि और भव्यता मिली.
मॉडलिंग के बाद, सना खान ने कई विज्ञापन भी किए, जिसके बाद उन्हें टीवी शो करने का मौका मिला. पहले उन्हें बिग बॉस में देखा गया, उसके बाद उन्होंने 'फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी' में भी भाग लिया. फिल्मों की बात करें तो सना ने सलमान की फिल्म 'जय हो' से सुर्खियां बटोरी थीं.
चर्चा में आने के बाद, सना खान ने कई फिल्में कीं और आखिरी बार 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में दिखाई दीं, लेकिन उनका एक छोटा सीन ही था. सना खान ने कई साउथ की फिल्में भी की हैं या हम कह सकते हैं 'सना खान ने बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में की हैं.' आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो, वह टॉम, डिक और हैरी 2 में दिखाई देंगी.
सना फिल्म 'वजह तुम हो' में दिखाई दी थीं और उसके बाद, उनकी फैन फॉलोइंग में काफी वृद्धि हुई. सना खान अब अपने खूबसूरत अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सना खान के प्रशंसक उन्हें अगली फिल्म में देखने के लिए उत्सुक हैं.
यहां पढ़ें
Ganesha Chaturthi 2020: ऋत्विक धंजानी ने अपने हाथों से बनाई भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)