नेशनल अवार्ड विनिंग कन्नड़ एक्टर संचारी विजय का सोमवार को निधन हो गया. 38 साल के इस एक्टर का दो दिन पहले यानी 12 जून की रात को एक्सीडेंट हो गया था. उनके पैर और सिर में गहरी चोट लगी थी. इसके बाद से वह कोमा में थे. डॉक्टर्स ने उनका ब्रेन हेमरेज की सर्जरी भी की थी. डॉक्टर्स ने संचारी विजय को ब्रेड डेड घोषित किया है.
विजय संचारी की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने उनके शरीर के अंगों को डोनेट करने का फैसला किया है. बता दें कि संचारी विजय का एक्सीडेंट उनकी बाइक फिसलने से हुआ. उनका एक्सीडेंट एलएंडटी साउथ सिटी, जेपी नगर सेवंथ फेज में हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई थी. उनके साथ उनका 42 साल का दोस्त नवीन भी घायल हुआ था.
दोनों को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां नवीन के पैर में फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया गया और विजय के पैर और सिर की चोटों के लिए सर्जरी हुई. विजय के भाई सिद्धेश कुमार सोमवार को कहा था, "मैंने लगभग 12.30 बजे घटना के बारे में सुना और अस्पताल पहुंचा. विजय अभी भी बेहोश है. डॉक्टर्स ने उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखने के लिए कहा है."
यहां देखिए किच्चा सुदीप का ट्वीट-
किच्चा सुदीप समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख
संचारी विजय ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में रिलीज हुई 'रंगप्पा होगबिटना' से की थी. पिछले 10 सालों में विजय ने कई फिल्मों में काम किया. एक्टर किच्चा सुदीप और इंडस्ट्री के कई अन्य सेलेब्स ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. फैंस ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.
मिल चुका था बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड
संचारी विजय को 'नानू अवनाला अवलु' में एक ट्रांसजेंडर किरदार निभाने के लिए 2015 में बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. उनकी दूसरी फिल्म 'हरिवु' ने कन्नड़ में बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.
ये भी पढ़ें-
The Family Man 2 में अपनी एक्टिंग से अभय वर्मा ने किया इंप्रेस, अब उनकी मां ने जानिए क्या कहा है