Drugs Case: रिया चक्रवर्ती के बाद ये अभिनेत्री भी हुई रिहा, 150 दिनों की काटी जेल
Sandalwood drugs case में जेल की 150 दिनों तक सलाखों के पीछे रहने के बाद कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी रिहा हो गई हैं. रिहाई पर उन्होंने कानूनी व्यवस्था पर भसोरे की बात कही है.
Sandalwood Drugs Case: चर्चित कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी ड्रग पेडलर्स और हाई-प्रोफाइल इवेंट आयोजकों के साथ अपने कथित सांठगांठ के कारण लगभग 150 दिन जेल में बिताने के बाद जेल से बाहर आईं. उन्होंने शनिवार को मीडिया के साथ अपना पहला संदेश साझा किया. रागिनी ने संदेश का शीर्षक दिया 'स्माइल एंड लेट द वर्ड वंडर व्हाई'
उन्होंने लिखा, "इस नए साल में कानून के शासन और हमारी कानूनी व्यवस्था में उसका विश्वास मजबूत हुआ है."
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि प्रत्येक नागरिक की तरह, मेरे अधिकारों को हमेशा भारत के संविधान के तहत संरक्षित किया जाएगा. सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से मैं बुराई को अच्छे से दूर करूंगी. मेरे सभी प्रयासों में विजयी होने के लिए मेरी ताकत मेरा परिवार, मेरे प्रशंसक और समर्थक हैं."
View this post on Instagram
यह कहते हुए कि वे 'निर्दोष' हैं, अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म उद्योग उसे अच्छी तरह जानता है, क्योंकि वह एक दशक से अधिक समय से उनके साथ काम कर रही है. शनिवार को अदालत में उनकी सुनवाई में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस इंडस्ट्री में मेरा 12 साल का काम खुद बोलता है."
ये भी पढ़ें:
In Pics: इस्लाम कुबूल चुकीं सना खान को एक शख्स ने याद दिला दिए पुराने दिन, अतीत याद कर बोलीं- तौबा