टीवी और बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर के सुसाइड बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. संदीप नाहर ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एमएस धोनीः द अनटोल्ट स्टोरी', अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'खानदानी शफाखाना' में अहम किरदार निभाया था. 15 फरवरी की शाम उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और अपने सुसाइड की वजह बताई.


संदीप नाहर के सुसाइड को लेकर ईटाइम्स ने अनुपम खेर और भूमिका चावला से बात की. अनुपम खेर और भूमिका चावला दोनों ने फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' में संदीप नाहर के साथ काम कर चुके हैं. फिल्म में अनुपम खेर सुशांत के पिता और भूमिका ने बहन का किरदार निभाया था जबकि संदीप नाहर उनके दोस्त बने थे. दोनों ने संदीप नाहर की अचानक हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है और प्रतिक्रिया दी है.


अनुपम खेर ने ये कहा


अनुपम खेर ने कहा, "मुझे कल रात इसके बारे में नहीं पता था, लेकिन मैंने उसके बारे में कुछ घंटे पहले पढ़ा और तुरंत 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में अपनी उपस्थिति से जोड़ा. संदीप एक खुशमिजाज लड़का था. मैं संदीप से उस फिल्म के सेट पर ही मिला था. मेरे पास उनके साथ लगभग दो-तीन सीन थे, फिल्म में अन्य अभिनेताओं के साथ उनके अधिक दृश्य थे लेकिन वह निस्संदेह एक अच्छे अभिनेता थे."


यहां देखिए फिल्म एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी का एक वीडियो-





ये बोलीं भूमिका चावला और शिल्प दासगुप्ता

वहीं, भूमिका चावला ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा,"डिप्रेशन और सुसाइड सामान्य होता जा रहा है, यह बहुत ही बुरा है."


वहीं फिल्म खानदानी शफाखाना की डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता ने संदीप नाहर के बारे में कहा,"संदीप फेसबुक पर बहुत एक्टिव रहता था. जब कोई अच्छा रोल मिलता या फंक्शन होता वो जरूर मैसेज करता था. वह बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर था. वह एक सज्जन पुरुष था और हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आता था."


ये भी पढ़ें-


गणेश पेंडेंट के साथ रिहाना की टॉप तस्वीर पर विवाद, बीजेपी विधायक ने कांग्रेस से पूछा- अब भी समर्थन करेंगे?


Roohi Trailer- भूतिया शादी में आपका स्वागत है, Janhvi kapoor का ये रुप देखकर हर मर्द को ज्यादा दर्द होगा