टीवी और बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर सुसाइड केस में गोरेगांव पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ केस का मामला दर्ज किया है. पुलिस अभी संदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि संदीप की पत्नी कंचन और संदीप के पैरेंट्स की तरफ के कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. मंगलवार को संदीप के पैरेंट्स गोरेगांव पुलिस स्टेशन संदीप का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे थे.


पुलिस ने मंगलवार को बयान जारी किया. इसमें पुलिस ने बताया," संदीप की पत्नी और उनके दोस्त के मुताबिक नाहर का शरीर उनके बेडरूम में छत के पंखे से लटका हुआ मिला था. उन्हें नीचे उतारा गया और गोरेगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया." उन्होंने बताया कि नाहर का बेडरूम अंदर ने बंद था.


डुप्लीकेट चाबी से खोला दरवाजा


पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि संदीप की पत्नी द्वारा लगातार दरवाजा खटखटाने के बाद उन्हें अंदर से को रिस्पांस नहीं मिला. कंचन ने फिर उनके दोस्त, फ्लैट के मालिक और एक चाबी बनाने वाले को कॉल किया. आखिर में दरवाजे को डुप्लीकेट चाबी से खोला गया.


यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ संदीप नाहर-





एक्सिडेंटल डेथ केस का मामला दर्ज 


संदीप के भाई और पिता मंगलवार को गोरेगांव पुलिस स्टेशन पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए संदीप नाहर का पार्थिव शरीर मांगा. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी पक्ष ने केस दर्ज नहीं करवाया. प्राथमिक सूचना के आधार पर गोरेगांव पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ केस का मामला दर्ज किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट कर इंतजार कर रही हैं.


पुलिस ने दर्ज किया इनका बयान


पुलिस ने नाहर की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है. उनकी पत्नी ने सबसे पहले नाहर को लटका हुआ देखा था. इसके बाद दो अन्य लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं, जो नाहर को अस्पताल लेकर गए थे.


ये भी पढ़ें-


सबा पटौदी ने इब्राहिम-सैफ की फोटो पोस्ट कर दिया हिंट, यूज़र्स ने पूछा- करीना बेटे को जन्म देंगी क्या?


#PawriHoRahiHai: पाकिस्तानी लड़की के वायरल वीडियो पर Smriti Irani का रिएक्शन, बोलीं- इससे अच्छा तो शहनाज़ का देसी टॉमी है