Sandeep Nahar Suicide: बचपन से एक्टर बनना चाहते थे संदीप नाहर, ड्रामा स्कूल से लेकर 'Kesari' तक का सफर जानिए
Sandeep Nahar Suicide: टीवी और बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने एक दिन पहले कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. उन्होंने कई अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत समेत कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने 15 से ज्यादा सीरियल्स में भी काम किया. यहां जानिए उनके बचपने से लेकर अबतक का सफर.
![Sandeep Nahar Suicide: बचपन से एक्टर बनना चाहते थे संदीप नाहर, ड्रामा स्कूल से लेकर 'Kesari' तक का सफर जानिए Sandeep Nahar Suicide Know Sandeep Nahar film career Like to participate Ram Leela Drama from childhood Sandeep Nahar Suicide: बचपन से एक्टर बनना चाहते थे संदीप नाहर, ड्रामा स्कूल से लेकर 'Kesari' तक का सफर जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16174844/Sandeep-Nahar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी और बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने एक दिन पहले कथित तौर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि संदीप गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में बेहोश पाए गए थे. उनकी पत्नी कंचन और दोस्त संदीप को लेक नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खुदकुशी से पहले संदीप ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी खुदकुशी की वजह बॉलीवुड में होने वाली राजनीति और उनकी पत्नी है.
संदीप ने अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' में अहम किरदार निभाया. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और विज्ञापनों में भी काम किया. संदीप बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. वह स्कूल के दिनों से ही ड्रामा, स्कूल में होने वाला कार्यक्रमों और राम लीला में हिस्सा लिया करते थे.
संदीप नाहर हरियाणा के कालका जिले में रहने वाले थे. उनका जन्म 25 दिसंबर 1987 को हुआ था. संदीप एक्टर बनने के चाह में साल 2009 में मायानगरी पहुंचे. लेकिन शारीरिक संरचना और पेट के लिए सबसे पहले उन्होंने एक क्लब में बाउंसर की नौकरी की. बाउंसर की नौकरी की वजह वह अपना खान-पान ठीक से नहीं रख पा रहे थे. इस वजह से वह वापस अपने घर आ गए.
यहां देखिए संदीप नाहर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
कई सीरियल्स में कामView this post on Instagram
लेकिन घर पर उनका मन नहीं लगा और साल 2012 में दोबारा मुंबई पहुंचे. इस बार उन्होंने हार नहीं मानी और टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला. उन्होंने दीया और बाती, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया और सीआईडी जैसे सीरियल्स में काम मिला. साल 2014 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'हैप्पी गो लक्की' में विलेन का किरदार निभाया.
फिल्म एमएस धोनी में संदीप नाहर का किरदार
इस फिल्म से मिली पहचानView this post on Instagram
साल 2016 उनका टर्निंग प्वाइंट रहा. इस साल उन्होंने सुशांत राजपूत स्टाटरर फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी के दोस्त का किरदार मिला, जिसे काफी सराह गया. इसके बाद उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा स्टारर खानदानी शफानखाना और शुक्राणु जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2019 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' में भी अहम किरदार निभाने का मौका मिला.
फिल्म 'केसरी' में संदीप नाहर
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Rani Chatterjee ने कबूला Mandeep Bamra के साथ अपना रिश्ता, शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)