कई बड़ी फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर संदीप नाहर ने सोमवार को सुसाइड कर लिया. उससे पहले उन्होंने एक वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को फेसबुक से हटा दिया गया है. इसे किसने हटाया और क्यों? इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं.


इस मामले की जांच कर ही मुम्बई पुलिस ने कहा कि पुलिस ने उस वीडियो को फेसबुक से नहीं डिलीट किया है. ये जांच हो रही है कि आखिर उसे किसने वहां से हटाया है.


आपको बता दें कि सुसाइड से पहले संदीप नाहर ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और उसका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया था लेकिन अब संदीप नाहर के फेसबुक अकाउंट से 2020 के सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए.


वीडियों में संदीप क्या कहते दिखे थे


10 मिनट के वीडियो में संदीप नाहर कह रहे हैं, ''मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा. एमएस धोनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था. आज यह वीडियो बनाने का मकसद है. मकसद ये है कि हमारी जिंदगी में कई प्रॉब्लम चल रही है. मैं दिमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं. इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है. डेढ़-दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं. मैंने पत्नी को बार-बार समझाया है. 365 दिन लड़ना. हर रोज सुसाइड की बात करना. वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी.''


संदीप वीडियो में आगे कहते हैं, ''मैं परेशान हो चुका हूं. मेरी फैमिली को गाली देती है. मां को गाली देती है. मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा पाता हूं. मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है. शक करती है. शक का इलाज नहीं है. हर समय लड़ती है. पिछले दिनों घर से भाग गई थी. मैं फिर ढूंढने लगा. इसकी मां इसका साथ देती है. केस करने की धमकी देती है.''

संदीप नाहर आगे कहते हैं कि कंचन का 2015-16 में एक एक्स था. जिसके साथ छह साल ये रही है. इसने अपने एक एक्स को जेल भिजवाया एक झूठे केस में. मैंने इससे तरस खाकर शादी की थी. साथ देने के लिए 2019 की बात है. हमारी नहीं बनी. कोरोना की वजह से जब घर गया तो वहां उसका वेलकम किया.

उन्होंने कहा, ''दोस्तों अगर मैं कुछ करता हूं तो घर वालों को ये (कंचन) परेशान नहीं करे. मेरी फैमिली से ये बहुत नफरत करती है. केस नहीं करे. बुलेट डैडी को देना चाहता हूं. चेन मां को देना चाहता हूं. कैश कंचन ले जाए. उसे गलतियों का कभी एहसास नहीं होता है. मैं चाहता हूं कि गलतियों का एहसास हो. अगर वो आगे शादी करती है तो उसके दिमाग का कोई इलाज जरूर करा दे.''

पुलिस ने कहा- हमने नहीं हटवाया

पुलिस का स्पष्ट कहना है कि उन्होंने इस मामले में अभी तक फेसबुक को भी कोई रिक्वेस्ट नहीं भेजी थी, ऐसे में वीडियो किसने डिलीट किया उसकी जांच करेंगे.