Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: संगीत से रिसेप्शन तक, जानिए Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी में कब होंगे कौन से फंक्शन!
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Royal Wedding: Vicky Kaushal और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तीन दिन की शादी में सभी रस्में चौथ का बरवाड़ा में होंगी जो कि सवाई माधोपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर है.
Katrina-Vicky Wedding: बॉलीवुड में शादी का सीजन जोरों पर है और साल की सबसे बड़ी रॉयल वेडिंग विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के तौर पर होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर, राजस्थान के लग्जरी रिसोर्ट में शादी करने जा रहे हैं . तीन दिन की शादी में सभी रस्में चौथ का बरवाड़ा में होंगी जो कि सवाईमाधोपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर है. चौथ का बरवाड़ा सदियों पुराने चौथ माता के मंदिर के लिए फेमस है जो कि हिलटॉप पर मौजूद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के फंक्शंस की शुरुआत 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. विक्की-कैटरीना 6 दिसंबर को वेडिंग वेन्यू पर पहुंच जाएंगे.7 दिसंबर को और संगीत का फंक्शन होगा. इस संगीत के फंक्शन में करण जौहर, वरुण धवन-नताशा दलाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, कबीर खान-मिनी माथुर के परफॉर्म करने की खबरें सामने आ रही हैं. खबरें ये भी हैं कि मुंबई से एक डांस ट्रूप वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है और वह कैटरीना के पॉपुलर डांसिंग नंबर्स पर परफॉर्म करने की रिहर्सल में जुटा हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 को संगीत के बाद 8 को मेहंदी का फंक्शन होगा जिसमें कैटरीना के हाथों पर सोजत की मशहूर मेहंदी सजेगी. जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है. 9 दिसंबर को विक्की-कैटरीना सात फेरे लेंगे और 10 दिसंबर को रिसेप्शन दिया जाएगा. शादी में पहुंचने वाले सभी मेहमानों को सीक्रेट कोड से वेन्यू पर एंट्री दी जाएगी. उन्हें मोबाइल फोन कैरी करने नहीं दिया जाएगा ताकि शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक ना हों. इसके लिए सभी मेहमानों से NDA (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) साइन किया जाएगा.