Sangeeta Bijlani Facts: एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर तस्वीरें भी यहां शेयर करती हैं. इन तस्वीरों को देख आप को भी इस बात का अंदाज़ा नहीं होगा कि संगीता की असल उम्र कितनी है, तो चलिए हम आपको बता दें कि संगीता बिजलानी आज पूरे 61 साल की हो चुकी हैं.
संगीता फिटनेस फ्रीक हैं और शुरुआत से वह खुद को फिट रखने के लिए जिमिंग के साथ योग भी करती आ रही हैं. यही वजह है कि उनपर उम्र का असर नहीं हुआ और वह अब भी इतनी खूबसूरत दिखाई देती हैं.
वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संगीता अपनी फिल्मों के लिए कम और सलमान खान के साथ अपने अफेयर के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. कहते हैं कि सलमान खान और संगीता बिजलानी एक समय एक दूसरे के प्यार में पागल थे और शादी तक करने वाले थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो इस तरफ भी इशारा करती हैं कि सलमान खान और संगीता की सगाई भी हो गई थी और शादी के कार्ड्स तक बंट गए थे लेकिन ऐन मौके पर सबकुछ कैंसिल हो गया था. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद संगीता की शादी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से साल 1996 में हुई थी. हालांकि, इन दोनों के बीच शादी के कुछ सालों के भीतर ही इतने मतभेद बढ़े कि नौबत तलाक तक आ गई और साल 2010 में दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए.
आपको बता दें कि संगीता बिजलानी को त्रिदेव, हातिम ताई, जुर्म, योद्धा और कातिल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं, बात करें यदि सलमान खान की तो एक्टर हाल ही में फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नज़र आए थे. हालांकि, यह फिल्म लोगों को कुछ ख़ास नज़र नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.
ये ही पढ़ें :
Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल