Sangeeta Bijlani Life Facts: 90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अपनी चमक बिखेरी. इनमें से एक संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी थीं जिन्होंने त्रिदेव, हथियार, योद्धा, इज्जत, युगांधर समेत कई फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. बता दें कि संगीता का जन्म 9 जुलाई, 1960 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. वह एक सिंधी हिन्दू परिवार में जन्मीं. बचपन से ही संगीता का रुझान फिल्मों और मॉडलिंग की ओर था.


इसी वजह से उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर डी थी. वह कई पॉपुलर विज्ञापनों में नज़र आयीं. 1980 में उन्हें मिस इंडिया यूनिवर्स टाइटल मिला. इसके सात साल बाद संगीता ने 1987 में फिल्म कातिल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं संगीता की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढाव भरी रही.




उनका सबसे चर्चित अफेयर सलमान खान (Salman Khan) के साथ रहा जिनके साथ उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन एन मौके पर सलमान शादी से पीछे हट गए और फिर दोनों का ब्रेक अप हो गया. सलमान से रिश्ता भले ही टूट गया लेकिन संगीता आज भी उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों आज भी बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती है.




वैसे सलमान से ब्रेक अप के बाद कुछ सालों बाद संगीता इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के प्यार में पड़ गई थीं. दोनों एक एड शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे. इसके बाद दोनों ने 1996 में शादी कर ली थी. अजहर पहले से शादीशुदा थे लेकिन संगीता से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी बीवी को तलाक दे दिया था. बहरहाल, संगीता और अजहर की शादी भी ज्यादा नहीं टिकी. दोनों ने 2010 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.


यह भी पढ़ें


पवित्रा पुनिया-एजाज खान ने गुपचुप कर ली सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस


KBC 14 को मिल गया दूसरा करोड़पति, क्या साढ़े 7 करोड़ जीत पाएंगे शाश्वत गोयल?