पायल रोहतगी के साथ शादी के ऐलान के बाद संग्राम सिंह ने की फैमिली प्लानिंग पर बात, बताया किस दिन लेंगे सात फेरे
रेसलर संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के साथ शादी का ऐलान कर दिया है. पायल इन दिनों रियलिटी शो लॉक अप में नजर आ रही हैं.
रेसलर संग्राम सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी इस समय सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. पायल कंगना के रियलिटी शो का लॉक अप का हिस्सा बनी हैं जहां वह काफी अच्छा गेम खेलती नजर आ रही हैं. बाहर की दुनिया से बेखबर पायल के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है. होली के मौके पर संग्राम सिंह ने पायल के साथ शादी का ऐलान कर दिया है. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और अब शादी का फैसला ले लिया है. संग्राम और पायल लिव-इन रिलेशनशिप में थे. पायल और संग्राम की शादी की खबर सुनकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
संग्राम ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें बताई हैं. उन्होंने पायल के साथ अपने रिश्ते और फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है. साथ ही शादी की डेट भी बता दी है. जिसे सुनकर हर कोई बेहद खुश है.
जुलाई में करेंगे शादी
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में संग्राम ने कहा कि हम 11-12 सालों से साथ में हैं. हमने बहुत पहले ही लिविंग इन में रहना शुरू कर दिया था. समय आ गया है कि अब हम शादी कर लें. संग्राम ने बताया कि वह जुलाई में उनके जन्मदिन से एक दिन पहले या एक दिन बाद शादी करेंगे. मगर ये कंफर्म है कि शादी जुलाई 2022 में होगी. ये फंक्शन गुजरात या हरियाणा में होगा लेकिन शादी बहुत ही सिंपल होगी.
View this post on Instagram
जल्द ही शुरू करेंगे फैमिली
जब संग्राम से फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अब शादी हो रही है तो फैमिली तो स्टार्ट करेंगे. हमारे पेरेंट्स बूढ़े हैं तो हम बच्चे जल्दी करेंगे बाकि भगवान की मर्जी.
कौन जीतेगा लॉक अप
संग्राम से जब पूछ गया कि अगर उन्हें लॉक अप में जाने का मौका मिला तो वह जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा हां बिल्कुल. संग्राम ने जब पूछा गया कि कौन ये शो जीतेगा तो उन्होंने कहा पायल और निशा रावल. मुनव्वर फारुकी और करणवीर बोहरा स्ट्रॉन्ग नहीं हैं. वो लड़कियों को आगे करके, उनको ढाल बनाके अपनी गेम खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की दूसरी बेगम बनने से पहले करीना ने दो बार ठुकराया था मैरिज प्रपोज़ल, ये थी वजह
इस तस्वीर में छिपे हैं बॉलीवुड के 6 बड़े सेलेब्स, कितनों को पहचान पाए आप?