Happy Birthday Sangram Singh: रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. आज यानी 21 जुलाई को संग्राम सिंह अपना 39वां जन्मदिन (Sangram Singh Birthday) मना रहे हैं. मालूम हो संग्राम सिंह ने कॉमलवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम विश्व में रोशन किया था, उसके बाद उन्होंने एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि संग्राम सिंह रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुके हैं. हाल ही में संग्राम सिंह ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी संग सात फेरे लिए हैं. अब रेसलर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें..


संग्राम सिंह (Sangram Singh) आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. रोहतक के छोटे से गांव मदीना में 21 जुलाई 1985 में संग्राम सिंह ने जन्म लिया था. संग्राम सिंह के पिता का नाम उमैद सिंह हैं, जो सेना में थे लेकिन अब रिटायर्ड हो चुके हैं. वहीं अगर संग्राम सिंह (Sangram Singh Monther) की मां के बारे में बात की जाए तो वो होम मेकर हैं, जिनका नाम रमादेवी है. बता दें सिर्फ पहलवानी में ही नहीं बल्कि एक्टिंग में भी संग्राम सिंह ने अपनी एक अलग जगह बनाई.






ये भी पढ़ें:- Liger Trailer: विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन


इतना ही नहीं संग्राम सिंह (Sangram Singh) को आज भी मिट्टी के अखाड़े में दांव पेच लगाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि संग्राम सिंह की लाइफ में एक बार ऐसा मुश्किल वक्त भी आया था, जब वो 8 सालों तक व्हीलचेयर पर रहे थे. इन सबके बावजूद भी रेसरल ने कभी हार नहीं मानी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुमेटोइड गठिया की चपेट में संग्राम सिंह आ गए थे, यही वजह थी कि उन्हें व्हीलचेयर पर ही रहना पड़ रहा था. लेकिन इन सब परेशानियों से परेशान होकर संग्राम सिंह ने कभी हार नहीं मानी और लगातार कुश्ती में मेहनत करते रहे.बता दें साल 2015 में संग्राम सिंह (Sangram Singh Debut) ने अपने करियर की शुरुआत उवा से की थी.






ये भी पढ़ें:- Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: अरबाज़ खान से तलाक लेने के बाद खुश रहने लगी थीं मलाइका तो बेटे ने कही थी ये बात!