Sushant की मौत को हुआ पूरा हुआ एक महीना, याद कर फिर भावुक हुईं Sanjana Sanghi
संजना सांघी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके सुशांत सिंह को किया एक बार फिर याद. अपनी इस पोस्ट में हुई इमोशनल.
![Sushant की मौत को हुआ पूरा हुआ एक महीना, याद कर फिर भावुक हुईं Sanjana Sanghi Sanjana Sanghi gets emotional remembering Sushant once again Sushant की मौत को हुआ पूरा हुआ एक महीना, याद कर फिर भावुक हुईं Sanjana Sanghi](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04203145/sushant-singh-rajput.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी, अंकिता लोखंडे और रिया चकवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गयी. सुशांत की मौत को आज एक महीने पूरा हो गया है. संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘दिल बेचारा’ में काम किया है और हाल ही में को फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है.
आपको बता दें, संजना ने सुशांत की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. संजना ने इस पोस्ट में बताया कि किस तरह सुशांत और उन्होंने मिलकर अपने ड्रीम्स के बारे में बातें की थीं. सुशांत की मौत से उन्हें कितनी चोट पहुंची है और वो अपना वादा उनसे पूरा न कर पाए, इसके बारे में भी संजना ने कई बात लिखी हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की याद में रिया चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि एक महीना हो गया है आज. अब तो कभी फोन नहीं आएगा तेरा. इसके साथ ही मुकेश ने सुशांत संग अपनी एक फोटो भी शेयर की है.
View this post on Instagram
इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जो मंदिर की तस्वीर है. फोटो पोस्ट करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है ‘भगवान का बच्चा।’सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखा है. आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी और सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार सुशांत की हत्या का शक जता रहे हैं. वहीं, कई नेताओं ने भी मामले की जांच एसआईटी या फिर सीबीआई से कराने की मांग की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)