पत्नी मान्यता और बच्चों को मिस कर रहे हैं संजय दत्त, लॉकडाउन में फंसे हैं दुबई में
संजय दत्त को अपनी पत्नी मान्यता और अपने जुड़वा बच्चों शहरान और इकरा से आखिरी बार मिले दो महीने बीत चुके हैं. ऐसे में वो अपने परिवार को काफी मिस कर रहे हैं.
![पत्नी मान्यता और बच्चों को मिस कर रहे हैं संजय दत्त, लॉकडाउन में फंसे हैं दुबई में Sanjay Dutt badly missing wife manyatta and kids as they stuck down in dubai amid lockdown पत्नी मान्यता और बच्चों को मिस कर रहे हैं संजय दत्त, लॉकडाउन में फंसे हैं दुबई में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/17033803/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संजय दत्त को अपनी पत्नी मान्यता और अपने जुड़वा बच्चों शहरान और इकरा से आखिरी बार मिले दो महीने बीत चुके हैं. कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन के लागू किए जाने से पहले ही मान्यता अपने बच्चों के साथ दुबई चली गई थीं और तब से वह वहीं हैं. मंगलवार को संजय ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
इसके कैप्शन में वह लिखते हैं, "मुझे इनकी बहुत याद आ रही है. इस वक्त जो भी अपने परिवार के साथ हैं, वे इस पल का आनंद लें." मान्यता ने इस पर कई सारे रेड हार्ट ईमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनय की बात करें, तो संजय दत्त आने वाले समय में 'केजीएफ : चैप्टर 1' के सीक्वेल में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन भी हैं.
View this post on InstagramI miss them so much❤️ To everyone who is with their families right now, cherish them!
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का मानना है कि यह आराम फरमाने और खुद का विकास करने के लिए एक बेहतर वक्त है, लेकिन जारी इस लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने काम से पूरी तरह से ब्रेक नहीं लिया है. उनका कहना है कि वह फिलहाल कुछ बेहद ही बेहतरीन स्क्रिप्ट्स को पढ़ने का आनंद ले रहे हैं.
संजय आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में आई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पानीपत' में नजर आए थे. लॉकडाउन के बाद 'सड़क 2' सहित उनकी और भी कई परियोजनाएं रिलीज होने की कतार में है.
हाल ही में संजय दत्त ने बताया था, "मेरे पास फिलहाल कई स्क्रिप्ट्स हैं, जिन्हें मैं इस वक्त पढ़ रहा हूं. इस लॉकडाउन के चलते कई तारीखों में परिवर्तन आए हैं, जिन फिल्मों की शूटिंग होनी थी, उन्हें भी टाल दिया गया है. कई परियोजनाओं पर बात चल रही है. मेरे पास कुछ बेहद ही बेहतरीन स्क्रिप्ट्स हैं, मैं उन्हें पढ़ रहा हूं और मुझे काफी अच्छा भी लग रहा है, लेकिन एक बार सब कुछ ठीक हो जाने के बाद ही मैं इनके बारे में बता पाऊंगा."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)